रायगढ़ । रायगढ़ क्षेत्र में गर्मी की तपिश अपने शबाव पर है। चिलचिलाती धूप में आम आदमी को जिस चीज की सबसे ज्यादा तलब होती है वह है शीतल जल । उबलते गर्मी के मौसम में इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए एस ई सी एल , रायगढ़ क्षेत्र में सी एम डी पूनम मिश्रा के मार्गदर्शन में सुचेतना महिला समिति ने आम लोगों के लिए शहर के कमला नेहरू गार्डन में शीतल जल के लिए प्याऊ केंद्र खोला है । प्याऊ का उद्घाटन करते हुए समिति की अध्यक्ष मेघना पांडे ने बताया कि यह प्याऊ केंद्र श्रद्धा महिला मंडल के अंतर्गत सुचेतना महिला समिति के तत्वावधान में खोला गया है । भीषण गर्मी के इस समय में आम लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से यह प्याऊ केंद्र खोला गया है । गार्डन जैसी व्यस्त जगह पर राहगीरों के लिए शीतल और स्वच्छ जल समिति की ओर से उपलब्ध कराया गया है । श्रीमती पांडे ने बताया कि सुचेतना महिला समिति द्वारा हर साल विभिन्न स्थानों पर प्याऊ केंद्र खोले जाते हैं । इसके अलावा भी समिति अन्य सामाजिक कार्यों को अंजाम देती है जिससे समाज के हाशिए पर खड़े लोगों को समाज की मुख्य धारा में आने में सहूलियत होती है ।