Kyrgyzstan Crime News: India issues advisory, 3 Pakistani students beaten to death by mob in Kyrgyzstan
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में स्थानीय भीड़ के पाकिस्तानी छात्रों पर हमला करने के बाद भारत ने अपने छात्रों से अंदर ही रहने को कहा है। किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर बताया कि वह छात्रों के संपर्क में है। उसने कहा, ‘स्थिति अभी शांत है, लेकिन छात्रों को अभी के लिए अंदर ही रहने की सलाह दी जाती है।’ कोई भी समस्या होने पर छात्र 24*7 नंबर 0555710041 पर दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।
किर्गिस्तान में क्या हो रहा है?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 13 मई को मिस्र के छात्रों का स्थानीय लोगों से झगड़ा हो गया था, जिसमें उन्होंने स्थानीय लोगों को पीटा। इसके विरोध में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद कुछ छात्रों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन असली आरोपी पकड़ में नहीं आए। इस बीच झगड़े का आरोप पाकिस्तानी छात्रों पर मढ़ दिया गया और गुस्साए स्थानीय लोगों ने डंडे और बंदूकों के साथ छात्रावासों में घुसकर पाकिस्तान के छात्रों पर हमला कर दिया।
क्यों भड़की हिंसा
किर्गिस्तान में पाकिस्तानी छात्रों के खिलाफ हिंसा क्यों भड़की इसे लेकर अभी कोई पुख्ता वजह सामने नहीं आई है। बिश्केक में पाकिस्तानी छात्रों के हॉस्टल पर हुए हमले में कुछ पाकिस्तानी छात्रों के घायल होने की भी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ स्थानीय लोगों के साथ छात्रों का झगड़ा हुआ था, जिसके बाद हिंसा भड़क गई।
तैनात है पुलिस
‘द टाइम्स ऑफ सेंट्रल एशिया’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, किर्गिस्तान की राजधानी गुस्साई भीड़ को जमा होने से रोकने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है। इसमें कहा गया है कि यह घटना किर्गिस्तान में दक्षिण एशिया के कई प्रवासियों की मौजूदगी को लेकर तनाव को दर्शाती है। किर्गिस्तान में भारतीय छात्रों की संख्या लगभग 15,000 है लेकिन अभी यह पता नहीं है कि इनमें से कितने लोग बिश्केक में हैं।
इन देशों में पढ़ने जाते हैं छात्र
बता दें कि चीन, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान पाकिस्तानी छात्रों के बीच मेडिकल की पढ़ाई के लिए पसंदीदा जगह है। यहां करीब 12 हजार पाकिस्तानी छात्र अलग-अलग कोर्स कर रहे हैं। इस देश में कई सारे भारतीय छात्र भी रह रहे हैं। फिलहाल, जिस तरह के हालात बने हैं उसे देखते हुए भारत सरकार एक्टिव है और छात्रों की सुरक्षा को लेकर मुस्दैद नजर आ रही है।
पाकिस्तान ने भी अपने छात्रों को अंदर रहने की सलाह दी
भारत की तरह किर्गिस्तान स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने भी अपने छात्रों को बाहर न निकलने की सख्त सलाह दी गई है। पाकिस्तान के राजदूत हसन जैगम ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और छात्रों की शिक्षा उनके लिए सर्वोपरि है। पाकिस्तानी दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है और पाकिस्तानी छात्र मदद के लिए +996555554476 और +996507567667 पर दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।