Stock market will remain closed on May 20: There will be trading holiday in the market, voting for Lok Sabha elections in Mumbai,
इस समय देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) चल रहे हैं. अब तक देश में कुल चार चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं और कल यानी 20 मई 2024 सोमवार को पांचवें चरण के लिए वोटिंग होगी. पांचवें चरण की वोटिंग के कारण कल शेयर बाजार में भी छुट्टी रहेगी.
20 मई को मुंबई में होनी है वेटिंग
20 मई को पांचवें चरण में कुल 49 सीटों पर वोटिंग होनी है. जिन सीटों पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे, वहां बैंक भी बंद रहने वाले हैं. सोमवार को महाराष्ट्र के कई शहर जैसे मुंबई नॉर्थ, मुंबई वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, धुले, नासिक, भिवंडी, कल्याण, ठाणे और पालघर की लोकसभा सीटों पर वोटिंग होने वाली है. इस कारण बीएसई सेंसेक्स, एनएसई निफ्टी समेत भारतीय इक्विटी बाजार बंद रहने वाले हैं.
यहां नहीं होगी ट्रेंडिंग
BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक शेयर बाजार सोमवार को बंद होने के कारण इसके इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव, SLB और करेंसी सेगमेंट में किसी तरह की ट्रेंडिंग नहीं होगी. शेयर बाजार में यह छुट्टी Instrument Act 1881 के सेक्शन 25 के तहत दी गई है.
2024 में इन दिनों शेयर मार्केट रहेगा बंद
17 जून, 2024- बकरीद के कारण शेयर बाजार बंद रहेंगे.
17 जुलाई, 2024- मुहर्रम के कारण शेयर मार्केट में छुट्टी रहेगी.
15 अगस्त, 2024- स्वतंत्रता दिवस के दिन शेयर बाजार रहेगा बंद.
2 अक्टूबर, 2024- गांधी जयंती के कारण शेयर बाजार बंद रहने वाला है.
1 नवंबर, 2024- दीवाली के दिन ट्रेंडिंग नहीं होगी.
15 नवंबर, 2024- गुरु नानक जयंती के बाजार बंद रहने वाला है.
25 दिसंबर, 2024- क्रिसमस के दिन शेयर बाजार बंद रहने वाला है.
20 मई को बैंक भी रहेंगे बंद
लोकसभा चुनाव 2024 कुल सात चरणों में हो रहा है. अब तक कुल चार चरणों की वोटिंग हो चुकी है और अगले चरण के कल वोट डाले जाएंगे. रिजर्व बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक लोकसभा के पांचवें चरण की वोटिंग के कारण 20 मई को मुंबई, लखनऊ और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद 25 मई को छठे चरण का चुनाव है. उस दिन भी देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
मुंबई में ट्रेडिंग होलिडे
शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज ने 8 अप्रैल को मुंबई में ट्रेडिंग होलिडे का ऐलान किया था क्योंकि 20 मई को यहां वोटिंग होनी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने सर्कुलर में कहा है कि सोमवार 20 में 2024 को मुंबई में आम चुनाव के कारण ट्रेडिंग हॉलीडे रहेगा. एनएससी के सर्कुलर के मुताबिक इस दिन इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और सिक्योरिटीज, लैंडिंग एवं बौरोइंग सेगमेंट में भी कोई कारोबार नहीं होगा.
मुंबई के कई इलाके में चुनाव
20 मई को महाराष्ट्र के धूले, डिंडोरी, नासिक, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ वेस्ट, मुंबई नॉर्थ ईस्ट, मुंबई साउथ, मुंबई साउथ सेंट्रल, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल और पालघर लोकसभा सीट पर वोटिंग होनी है. देश में इन दिनों आम चुनाव चल रहे हैं और उनके वोट की गिनती 4 जून को होनी है जिसके बाद यह पता लगेगा कि किस पार्टी की सरकार बनी है. शेयर बाजार में शनिवार 18 मई को छुट्टी के दिन भी स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में कामकाज हुआ है.
स्पेशल सेशन आयोजित
शनिवार को शेयर मार्केट के स्पेशल सेशन के दिन कामकाज हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स शनिवार को 42 अंक की तेजी पर 73,959 अंक के लेवल पर बंद हुआ है इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 35.91 अंक की मजबूती पर 22,502 के लेवल पर बंद हुआ है. शनिवार को नेस्ले इंडिया, पावर ग्रीड, टाटा मोटर्स, हिंडाल्को, ओएनजीसी, डिवीस लैब और टीसीएस के शेयर में तेजी देखने को मिली.