Alia Bhatt’s mother got a call from a scammer, asked about drug order, asked for Aadhaar, the actress got suspicious…
इन दिनों फ्रॉड कॉल्स के जरिए ठगी और डिजिटल चोरी के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. आम आदमी से लेकर कई सेलेब्स इसकी चपेट में आए हैं और हजारों-लाखों का नुकसान करवा चुके हैं. अब आलिया भट्ट की मां और एक्ट्रेस सोनी राजदान इसका एक फ्रॉड कॉल स्कैम में फंसते-फंसते बची हैं. उन्होंने बताया कि उनके पास दिल्ली के एक नंबर से कॉल आया और ड्रग ऑर्डर करने के फर्जी मामले पर बात करते हुए उनका आधार नंबर मांगा गया. लेकिन वह अलर्ट हो गईं.
सोनी राजदान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस और फॉलोवर्स को इसकी जानकारी दी. साथ ही मुंबई पुलिस को टैग भी किया. उन्होंने अपनी पोस्ट में बताया कि उनके पास दिल्ली का कस्टम ऑफिसर बनकर किसी ने कॉल किया था और आधार नंबर मांगा. फिर उनसे पैसे ऐंठने की कोशिश की गई.
सोनी राजदान ने अपने पोस्ट में लिखा, “हमारे आसपास बहुत बड़ा स्कैम चल रहा है. किसी ने मुझे फोन किया और कहा कि वह दिल्ली कस्टम से बोल रहा है. उसने मुझसे कहा कि मैंने कोई गैरकानूनी ड्रग ऑर्डर किया है. उसने खुद को पुलिस ऑफिसर बताया. इसके बाद उसने मेरा आधार कार्ड नंबर मांगा और पैसे ऐंठने की कोशिश की. लेकिन मैंने उनके साथ जानकारी शेयर नहीं की और कहा कि मैं बाद में बात करूंगी.”
सोनी राजदान ने मुंबई पुलिस को किया टैग
सोनी राजदान ने आगे लिखा, “मैं ऐसे 3 लोगों को जानती हूं, जिनके पास ऐसे कॉल आ चुके हैं. इसलिए ये पोस्ट शेयर कर रही हूं क्योंकि कोई भी इससे डर सकता है.” इस पोस्ट के कैप्शन में मुंबई पुलिस को टैग करते हुए उन्होंने लिखा,”इस तरह के कॉल आने से कन्फ्यूज होना बहुत आसान है. लगेगा की सच का कॉल है. विश्वास करिए मुझे भी ऐसा ही लगा.”
सोनी राजदान ने लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह
सोनी राजदान ने आगे लिखा,”जब मैंने किसी से इसके बारे में बात की, तो उसने इसे स्कैम बताया और इग्नोर करने के लिए कहा. लेकिन गलत है और आपको अंदाजा भी नहीं लगेगा कि आप मुसीबत में हैं. सावधान रहें. यह एक स्कैम है.” सरकार भी कहती है कि आप मेल, मैसेज और कॉल के जरिए किसी को अपनी पर्सनल डिटेल जैसे नाम, पता, बैंक अकाउंट नंबर, आधार नंबर, आदि शेयर न करें.
सोनी राजदान ने और क्या कहा?
उन्होंने ये भी बताया कि जब उनके पास ये कॉल आया और आधार कार्ड का नंबर मांगा गया तो उन्होंने कहा कि वो थोड़ी देर में डिटेल्स देती हैं, बाद में फिर उस स्कैमर ने फोन नहीं किया. सोनी राजदान आगे लिखती हैं, “ये बहुत डरावना है. अगर आपको इस तरह का कोई कॉल आता है तो उस नंबर को सेव कीजिए और पुलिस के पास जाइए. पिछले कुछ हफ्तों में मेरे तीन जानने वालों को ऐसे फोन कॉल आए हैं.”
सभी को सतर्क रहने का कहते हुए सोनी राजदान ने लिखा, “जब इस तरह के फोन आते हैं तो कंफ्यूज होना बहुत ही आसान है और लगने लगता है कि ये असली फोन कॉल है. मुझे भी लगने लगा था कि ये रियल कॉल है. जब मैंने किसी से इस बारे में बात की तो उसने मुझे बताया कि ये एक स्कैम है और इसे नजरअंदाज करना है.” उन्होंने ये भी कहा, “अगर आपकी कोई गलती नहीं है और इस तरह का कॉल आए तो समझ जाइए कि आप मुश्किल में हैं. इसलिए, सावधान रहिए, क्योंकि ये एक स्कैम है.”
सोनी राजदान के साथ हुई धोखाधड़ी की कोशिश
अभिनेत्री सोनी राजदान ने खुलासा किया है कि उन्हें स्कैमर्स ने ड्रग्स केस में फंसाने की कोशिश की थी। साजिशकर्ताओं ने उन्हें एक फ्रॉड कॉल किया था जिसमें उन्होंने अवैध ड्रग्स खरीदने की कहानी रचते हुए सोनी को फंसाने की नाकाम कोशिश की थी। लेकिन अभिनेत्री ने अपनी सूझबूझ से अपने साथ होने जा रहे स्कैम का पता लगा लिया और वह समय रहते सचेत हो गईं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शनिवार को एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए अपने साथ हुए फ्रॉड का एक्सपीरियंस शेयर किया है।
सोनी राजदान ने पोस्ट में लिखा, ‘आस-पास एक बड़ा स्कैम चल रहा है जो कई लोगों के साथ हो रहा है। कोई दिल्ली कस्टम का अधिकारी बनकर कॉल करता है और बोलता है कि आपने कुछ गैरकानूनी ड्रग्स ऑर्डर किए हैं। वे खुद को पुलिस विभाग का बताते हैं। फिर वो आपसे आपका आधार कार्ड नंबर मांगते हैं। मुझे भी ऐसा ही सेम कॉल आया था। वो लोग भारी पैसों की मांग करते हैं।