Home Blog खुद को लेकर क्या बोल गए अक्षय कुमार,खुद को कहा ‘अनपढ़’गधा मजदूरी...

खुद को लेकर क्या बोल गए अक्षय कुमार,खुद को कहा ‘अनपढ़’गधा मजदूरी करता हूं,’ पत्नी ट्विंकल खन्ना को बताया ‘दिमाग वाली’,

0

What did Akshay Kumar say about himself? He called himself ‘an illiterate donkey, I work as a labourer’, called his wife Twinkle Khanna ‘a brainy one’.

अक्षय कुमार बॉलीवुड के बड़े सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार है. वह सिर्फ शानदार एक्टर ही नहीं बल्कि परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं. शूटिंग के बाद वह अपना ज्यादातर वक्त पत्नी और बच्चों के साथ बिताते हैं. हाल ही में अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विंकल खन्ना को लेकर बात की. उन्होंने तारीफ करते हुए बताया कि ट्विंकल खन्ना बहुत इंटेलिजेंट हैं और बेटी नितारा भी उन पर ही गई हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार ने माना कि वह बहुत लकी हैं, जो उनकी शादी ट्विंकल खन्ना के साथ हुई.
हाल ही में अक्षय कुमार ने इंडियन क्रिकेटर शिखर धवन के शो ‘धवन करेंगे’ में शिरकत की. उन्होंने पत्नी ट्विंकल खन्ना और बेटी नितारा को लेकर कहा, ‘इंटेलिजेंस के मामले में बेटी नितारा पत्नी ट्विंकल पर गई है. मेरी पत्नी इंटेलिजेंट हैं. मैं तो अनपढ़ आदमी हूं. मैं ज्यादा पढ़ा नहीं हूं. मैं गधा मजदूरी करता हूं और वो दिमाग वाली है.’

Ro No - 13028/44

ट्विंकल खन्ना बच्चों को रखती हैं बहुत ख्याल

अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैंने सबसे बड़े सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना से शादी की. वह बहुत अच्छी पत्नी और मां हैं. अगर आपको लाइफ पार्टनर सही मिल जाए तो आपकी आधी जिंदगी संवर जाती है. मैं काम पर जाता हूं. वह बच्चों का बहुत अच्छे से ख्याल रखती हैं. मेरी पत्नी आज भी लाइफ को जिस तरह से देखती हैं, उसे लेकर मैं हैरान हूं. वह 50 साल की हो गई हैं और अभी भी पढ़ने जाती हैं. उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर ली है और अब पीएचडी कर रही है.’

‘पत्नी को यूनिवर्सिटी छोड़ने के लिए जाता हूं’

एक्टर ने आगे कहा, ‘जब मैं लंदन जाता हूं, तो सबसे पहले बेटी को स्कूल छोड़ता हूं. फिर बेटे को यूनिवर्सिटी छोड़ता हूं और उसके बाद पत्नी को यूनिवर्सिटी छोड़ता हूं. उसके बाद मैं अनपढ़ की तरह घर आकर बैठ जाता हूं और फिर क्रिकेट देखता हूं.’

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार पिछली बार फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ स्क्रीन शेयर किया था. अब वह ‘सिरफरा’ मूवी में दिखेंगे, जो सूर्या की तमिल फिल्म Soorarai Pottru की हिंदी रीमेक है. इसके अलावा अक्षय कुमार के पास ‘हाउसफुल 5’ है, जो अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

धवन करेंगे के पहले गेस्ट बने अक्षय कुमार

जियो सिनेमा के शो ‘धवन करेंगे’ में बातचीत के दौरान अक्षय ने क्रिकेटर शिखर धवन से कहा- ”मेरी बेटी को मेरी पत्नी ट्विंकल से दिमाग मिला है। मैं तो अनपढ़ आदमी हूं, ज्यादा पढ़ा नहीं हूं। मैं गधा मजदूर करता हूं, वो दिमाग वाली है। मैं लकी हूं कि सुपरस्टार राजेश खन्ना की बेटी ने मुझसे शादी की और मैं इसलिए भी लकी हूं कि वह एक बहुत ही शानदार मां और बहुत अच्छी पत्नी हैं। अगर आपको जिंदगी में अच्छा जीवनसाथी मिल जाता है तो जिंदगी भी परफेक्ट हो जाती है।”

बच्चों का ख्याल रखती हैं ट्विंकल

अक्षय कुमार ने आगे कहा- ‘मैं काम पर जाता हूं और वो बहुत ही अच्छे से बच्चों का ख्याल रखती हैं। मैं इस बात से हैरान हूं कि मेरी पत्नी आज भी जीवन को कैसे देखती है। वह अब 50 साल की हो गई हैं और अभी भी पढ़ने जाती हैं। उन्होंने अपनी मास्टर डिग्री पूरी कर ली है और अब पीएचडी कर रही हैं।’

खुद की पढ़ाई का उड़ाया मजाक

अभिनेता ने लंदन के कुछ किस्से शेयर करते हुए खुद की एजुकेशन का मजाक भी उड़ाया। उन्होंने कहा- ‘मेरे जैसे बहुत कम लोग होंगे. जब मैं लंदन जाता हूं, तो मैं अपनी बेटी को स्कूल छोड़ता हूं, अपने बेटे को यूनिवर्सिटी छोड़ता हूं और अंत में अपनी पत्नी को विश्वविद्यालय छोड़ता हूं। और फिर, ‘अनपढ़’ की तरह, घर लौटता हूं और पूरे दिन क्रिकेट देखता हूं।’

2001 में अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना से शादी की थी

अक्षय ने 2001 में बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना से की थी। इस शादी से अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे हैं, आरव और नितारा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here