Home Blog Kawardha Accident: चार लड़ रहे जिंदगी की जंग, परिजनों का रो-रो कर...

Kawardha Accident: चार लड़ रहे जिंदगी की जंग, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल; पूरे गांव में गमगीन माहौल,सेमहारा गांव में एक साथ जलीं 19 चिताएं

0

Kawardha Accident: Four are fighting the battle of life, the condition of the family members is crying badly; Sad atmosphere in the entire village, 19 pyres burnt simultaneously in Semhara village

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के ग्राम सेमहारा में मंगलवार को एक साथ 19 लोगों को अंतिम विदाई दी गई। एक साथ इतने लोगों की अर्थी उठी तो पूरा गांव सहम गया और सभी के आंखें नम हो गई। एक चिता में 10 लोगों का शव देख गांव वालों का दिल सिहर उठा।
वहीं, मृतक मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुला हाल हो गया है। इस सड़क हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। बता दें कि इस अंतिम विदाई में राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा भी शामिल हुए थे। एक साथ जलते हुए 19 चिताओं को देख पूरे गांव में गमगीन का माहौल बना हुआ है।

Ro No - 13028/44

ब्रेक फेल या तेज रफ्तार ने ली 19 लोगों की जान?

जानकारी के लिए बता दें कि कवर्धा जिले के कुकदुर थाना क्षेत्र में सोमवार को बहपानी गांव के पास एक पिकअप ट्रक के खाई में गिर जाने से कम से कम 19 मजदूरों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब तेंदू पत्ता इकट्ठा कर लौट रहे 25 मजदूरों का पिकअप ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वे खाई में गिर गए। बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ तब पिकअप वाहन की स्पीड बहुत तेज थी और वाहन अनियंत्रित होने के कारण वाहन सड़क हादसे का शिकार हुआ।
हालांकि, ड्राइवर का कहना है कि गाड़ी का ब्रेक फेल होने के कारण ये हादसा हुआ था। वाहन करीब तीन से चार बार पलटी थी। इस कारण लोगों को गंभीर चोट आई थी। समय पर मेडिकल ट्रीटमेंट न मिलने के कारण मौके पर ही 15 लोगों ने दम तोड़ दिया।

PM मोदी ने जताया शोक

घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कवर्धा घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर ट्वीट किया, ‘छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा बेहद दर्दनाक है। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं।’ उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद करने में लगा हुआ है।’

एक ही गांव के रहने वाले हैं सभी

सभी मृतक सेमरहा गांव के रहने वाले हैं कल मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद सभी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। हादसे में मरने वाले 13 लोगों के शवों को पोस्टमार्मट के लिए पंडरिया के सरकारी अस्पताल और पांच शवों का कुकदूर के सरकारी अस्पताल वहीं एक शव को कवर्धा जिला अस्पताल भेजा गया है। जिस सड़क में यह हादसा हुआ है वह प्रधानमंत्री सड़क में आती है। ये कुई से होते हुए नेऊर और रुकमीदादर को जोड़ती है। इसके बाद मध्य प्रदेश शुरू हो जाता है। घटना स्थल सुदुर वनांचल और पहाड़ी क्षेत्र में आता है। यहां पर मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं करता।

पिकअप में सवार थे 36 लोग

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि थाना कुकदूर क्षेत्र के तहत ग्राम बाहपानी के पास पिकअप वाहन खाई में गिरा है। पिकअप में 36 लोग सवार थे जो तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे। सभी वापस आ रहे थे तभी ये हादसा हुआ है।

इन लोगों ने गंवाई हादसे में जान

1-मीराबाई

2-टीकू बाई

3-सिरदारी

4-जनियाबाई

5-मुंगिया बाई

6-झंगलो बाई

7-सियाबाई

8-किरण

9-पटोरीन बाई

10-धनैया बाई

11-शांति बाई

12-प्यारी बाई

13-सोनम बाई

14-बिस्मत बाई

15-लीलाबाई

16-परसदिया बाई

17-भारती

18-सूक्ति बाई

ये हुए घायल

मुन्नी बाई

धानबाई

ममता

गुलाब सिंह

हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया शोक

हादसे पर दुख जताते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। वहीं पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कवर्धा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।

हादसे पर सीएम और पूर्व सीएम ने जताया दुख

हादसे पर सीएम साय ने दुख जताते हुए कहा कि कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से ग्रामीणों के निधन एवं घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है। घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपाली में तेंदूपत्ता संग्राहकों के पिकअप वैन की सड़क दुर्घटना का समाचार पीड़ादायक है। दुर्घटना में असमय काल कलवित हुए श्रमिकों एवं बैगा आदिवासियों की आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। शोक की इस घड़ी में हम सब की संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं। ॐ शांति:।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here