Congressmen distributed fruits to patients on the death anniversary of Rajiv Gandhi….
राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जिला अस्पताल में कांग्रेसजानों ने फल बांटा..
Ro No- 13047/52
रायगढ़।भारत देश के 21वीं सादी के सृजन कर्त्ता और युवाओं के लिए अनगिनत योजना के शुरुआत करने का ठोस प्रयास करने वाले भारत के युवा प्रधानमंत्री रहे भारत रत्न राजीव गांधी जी हरेक के प्रेरणा स्रोत रहे हैं ।
देश का जन-जन आज हमारे प्रेरणा राजीव गांधी जी की 33वीं पुण्यतिथि दिवस पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है, इसी तारतम्य में रायगढ़ शहर के जिला चिकित्सालय में मरीजों को कांग्रेसजानो ने फल प्रदान किया इसमें वरिष्ठ कांग्रेसी संतोष राय,अनिल अग्रवाल चीकू,नारायण घोर, उज्जवल मिरी,राजीव चौहान,भुवाल शुक्ल आदि उपस्थित रहे।