Home Blog Kawardha Crime News: पहले करेंट लगाया, फिर भी मौत नहीं हुई तो...

Kawardha Crime News: पहले करेंट लगाया, फिर भी मौत नहीं हुई तो गला घोंटकर उतार दिया मौत के घाट…बेरहम मां-बाप ने मिलकर बेटे को मार डाला, दोनों गिरफ्तार

0

Kawardha Crime News: First electrocuted, still did not cause death, then strangulated them to death… Ruthless parents together killed their son, both arrested

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में बेटे के कर्ज और पैसे मांगने से परेशान माता पिता ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। दंपति ने बेटे को पहले करेंट लगाया फिर साड़ी के फंदे से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना कवर्धा थाना क्षेत्र के घुघरी ग्राम की है। पुलिस ने बेटे के हत्यारे माता-पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

Ro.No - 13207/159

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, 21 मई की सुबह ग्राम घुघरी के खेत में राजू राजपूत अपने बोर घर के पास मृत हालत पड़ा मिला था। पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक के गले, सिर, हाथ, पैर, घुटने और पेट में चोट के निशान मिले। पुलिस ने मामले को हत्या से जोड़कर जाँच शुरू की गई। मृतक के पीएम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई। मामले में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कवर्धा में अपराध 302 पंजीबद्ध किया गया। पुलिस टीम द्वारा मृतक राजू सिंह के हत्या के संबंध में बारिकी से जांच करते हुए परिजनों से पूछताछ किया गया। पूछताछ में माता-पिता द्वारा बार-बार बयान बदले जा रहे थे। कड़ाई से पूछताछ करने पर मृतक के पिता जगदीश राजपूत व माता कुमारी राजपूत ने बताया कि बेटा राजू सिंह राजपूत बुरी संगत में पड़कर जुआ स‌ट्टा खेलने का आदी हो गया था। घर में रखे पैसे को ले जाकर जुआ, सट्टा में उड़ा देता था जिस कारण उस पर लाखों रूपये का कर्ज था।

खेत के झोपड़ी में मिला था शव

कवर्धा के सीटी कोतवाली थाना अंतर्गत घुघरी कला गांव में मंगलवार सुबह खेत के झोपड़ी में राजू राजपूत (35) की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और छानबीन शुरु की. मृतक का शव उसी के खेत में मिला था. गांव में पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक राजू जुआ-सट्टा खेलता था और पैसा के लिए अपने माता-पिता को परेशान करता था.

पूछताछ में आरोपी पिता ने किया खुलासा

पुलिस ने लाश को मृतक के ही खेत में पड़ा देखा तो परिजनों पर शंका हुआ. जिसके बाद गांव में पूछताछ करने पर पता चला कि मृतक आए दिन अपने माता-पिता से पैसा के लिए मारपीट करता था. पुलिस ने इसी को आधार बनाकर पिता से पूछताछ किया. इस दौरान पिता जगदीश राजपूत ने पूछताछ में जुर्म कुबूल कर लिया.

ऐसे दिया हत्या की वारदात को अंजाम

पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि उसका बेटा शादीशुदा था, दो बेटियां हैं. लेकिन वह कोई काम-धाम नहीं करता था, बल्कि जुआ सट्टा का आदी था और पैसा बरबाद कर रहा था. पैसा नहीं देने पर आए दिन घर में मारपीट करता था. इससे तंग आकर पति-पत्नी दोनों ने बेटे के हत्या की साजिश रची. बेटे को ट्यूबवेल को बनने के बहाने खेत में बुलाया और करंट के तार को उसके गले में लगाकर उसे घायल कर दिया. जिसके बाद दोनों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.

“घुघरी कला में राजू राजपूत की लाश मिली थी. मृतक के गले में कटने के निशान थे. पुलिस को शव देखकर पहले से ही परिवार पर शक हो गया था. गांव में पूछताछ करने पर शक और गहरा हो गया. जिसके बाद पिता को बुलाकर पूछताछ किया गया. काफी समय तक तो पिता ने गुमराह किया, लेकिन बाद में उसने हत्या करना कुबूल कर लिया.” -लालजी सिन्हा, टीआई, कोतवाली थाना कवर्धा

आरोपी माता पिता को किया गिरफ्तार

पुलिस ने दोनों माता कुमारी राजपूत (50) और पिता जगदीश राजपूत (55) को गिरफ्तार कर दिया. पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस भी दर्ज कर लिया और उन्हें न्यायालय में पेश करने तैयारी कर रही है‌.

जुआ सट्टे का आदि था मृतक

कर्ज चुकाने के लिए वह आये दिन रूपये की मांग किया करता था नहीं देने पर पत्नी एवं बच्चों को भी मारपीट करता था माता-पिता को जमीन बेचकर पैसा देने कहता था। मृतक बेटे को रूपये देते-देते परेशान हो गये थे। आरोपीगण मृतक राजू को जान से मार देने की साजिश के तहत अपने बेटे राजू सिंह को 20 मई को अपने खेत में बोर बनाने के बहाने बुलाया और स्टार्टर बना दो कहकर मृतक द्वारा स्टार्टर बना रहा था। उसी दौरान माता पिता ने मृतक के गर्दन, पीठ में कई बार करेन्ट का झटका दिया। करेंट लगने से मृतक खम्भा से टकराकर जमीन पर गिर गया। जिसके बाद दोनों ने मिलकर झोपड़ी में पड़े पुराना साड़ी के कपड़ा से बेटे का गला दबाकर हत्या कर दिए। आरोपी जगदीश राजपूत के द्वारा बिजली का तार एवं पुराने साड़ी के कपड़ा को अपने खेत में छुपाकर रख दिया था जिसे आरोपी के बताये अनुसार बरामद किया गया। धारा 302,120बी, 201,34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर ज्यूश्यिल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

कबीरधाम पुलिस जिले के समस्त सम्मानीय नागरिको से आग्रह करता है कि अपने क्षेत्र आसपास में कही पर भी जुआ, सट्टा या अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस को सूचित करें और ऐसे कार्यों में लगे आरोपियों को संरक्षण न देकर वैधानिक कार्यवाही करने में पुलिस का सहयोग करे।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here