Home Blog AIIMS Raipur: इंटर्नशिप में फेल होने से डिप्रेशन में था MBBS इंटर्न,एम्स...

AIIMS Raipur: इंटर्नशिप में फेल होने से डिप्रेशन में था MBBS इंटर्न,एम्स रायपुर के छात्र ने की आत्महत्या,

0

AIIMS Raipur: MBBS intern was in depression due to failure in internship, AIIMS Raipur student committed suicide,

रायपुर: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एमबीबीएस पीजी इंटर्न कर रहे 25 वर्षीय छात्र ने खुदकुशी कर ली। भुवनेश्वर, ओडिशा के रहने वाले छात्र ने मंगलवार को पीजी हास्टल में आत्महत्या की है। इस संबंध में एम्स की ओर से स्थानीय पुलिस और छात्र के परिजनों को सूचित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार वह इंटर्नशिप में फेल हो गया था। जिसकी वजह से डिप्रेशन में था। जिसकी वजह से रंजीत का इलाज भी एम्स में ही चल रहा था। प्रथम दृष्टया रंजीत ने कलाई में कोई मेडिसिन इंजेक्ट करके सुसाइड किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Ro No - 13028/44

मिली जानकारी के अनुसार रंजीत भुजान (25) ने सुसाइड किया है। सुबह हास्टल में पड़ोस में रह रहे दूसरे छात्र ने लगभग नौ बजे रंजीत के रूम को नोक किया। अंदर से कोई आवाज नहीं आई और रूम का दरवाजा खुला हुआ था। वह अंदर जाकर देखा तो रंजीत बेसुध पड़ा हुआ था। उसे आवाज लगाई जब कुछ हलचल नहीं हुई तो उसने प्रबंधन को सूचना दी। मौके पर एम्स प्रबंधन पहुंच गया और पाया की छात्र की मौत हो चुकी है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

मामले को लेकर आमानका थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि छात्र ने खुदकुशी की थी। जिसकी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद सब कुछ क्लियर होगा।

नहीं मिला सुसाइड नोट

बेहोश होने की जानकारी मिलने के बाद डॉक्टरों ने भोयर की जांच की। इसी दौरान वह मृत पाया गया। अमानाका पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि मृतक ओडिशा के भुवनेश्वर का रहने वाला था।

डिप्रेशन में था छात्र

अधिकारी ने बताया कि इस पूरे घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने आगे कहा कि भोयर का डिप्रेशन से गुजर रहा था, जिसका इलाज चल रहा था। उन्होंने आगे बताया कि छात्र ने पिछले साल से अपनी पीजी इंटर्नशिप पूरी नहीं की थी, जिसके कारण वह डिप्रेशन में आ गया था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

AIIMS के पीजी हॉस्टल में रहता था

बता दें, मृतक रंजीत एम्स के पीजी हॉस्पटल में रहा करता था। उसके आस-पास में रहने वाले छात्र ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसकी आवाज सुनाई नहीं दी, जिसके बाद पता चला उसने खुद की जिंदगी खत्म कर ली है। इस घटना के तुरंत बाद छात्र ने हॉस्टल के वार्डन को जानकारी दी है।

क्या मृतक युवक दवा के ओवरडोज ले रहा था

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस बीच एक बड़ी सूचना सामने आ रही है। मृतक रंजीत के दवा के ओवरडोज इंजेक्शन लेने की आंशका जताई जा रही है। हालांकि पूरी तरह से पोस्टमार्टम होने के बाद ही असली वजह सामने आएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here