Home छत्तीसगढ़ कृष्णा मंदिर और संतोषी मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा सक्ती...

कृष्णा मंदिर और संतोषी मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी चढ़ा सक्ती पुलिस के हत्थे…..

0

 

 

Ro No- 13047/52

सक्ती। सक्ती पुलिस द्वारा इन दिनों क्षेत्र में हो रहे चोरियो में ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही हैं इसी कड़ी में उनके द्वारा एक और चोरी का पर्दाफाश किया है जिसकी जानकारी सक्ती एसडीओपी मनीष कुंवर ने देते हुए बताया कि मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मुरारी लाल अग्रवाल पिता स्व.विनोद अग्रवाल उम्र 43 साल साकिन वार्ड क्रमांक 08 हटरी चौक सक्ती का थाना उपस्थित आकर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.05.2024 से दिनांक 17.05.2024 के मध्य किसी अज्ञात चोर द्वारा संतोषी मंदिर एवं राधा कृष्णा मंदिर में मंदिर के पीछे तरफ का ताला तोड़कर सोने, चांदी, तांबा, पीतल के सामानो को चोरी कर ले जाने के संबंध में धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामला मंदिर की चोरी से संबंधित होने से एसपी अंकिता शर्मा जी ने तत्काल चोरों की पता तलाश कर शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए, एएसपी रमा पटेल जी और एसडीओपी सक्ति श्री मनीष कुंवर के नेतृत्व में सक्ति पुलिस की टीम ने विवेचना दौरान संदेही अरमान खान पिता शलिम उम्र 21 साल साकिन बुधवारी बजार सक्ती को तलब कर बारीकी से पूछताछ करने पर आपोपी द्वारा दिनांक 16.05.2024 से दिनांक 17.05.2024 के मध्य रात्रि करीबन 02.30 बजे मंदिर के पीछे के दरवाजा में लगे ताला को तोडकर मंदिर अंदर प्रवेश कर संतोषी मंदिर एवं राधकृष्ण मंदिर के मुर्ति में लगे सोने चांदी के गहनों को चोरी कर ले गया था जिसमें से कुछ सोने चांद के जेवर अपने घर में चावल डिब्बा के अंदर छिपा कर रखना तथा कुछ जेवर को दर्री तलाब के पास छिपाना बताये जाने पर आरोपी के द्वारा एक नग चांदी के छत, एक नग चांदी के मुकुट, एवं एक नग मेटल का मुकुट एवं 11 नग ताबा का प्लेट को मुताबिक जप्ती पत्रक के आरोपी के पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का साक्ष्य सबूत पाये जाने से आज दिनांक 24.05.2024 के 04.30 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना के सहायक उप निरीक्षक संजय शर्मा, प्रधान आरक्षक सरजू सदर, आर गोपेश्वर, मनोज, एकेश्वर चंद्रा, महासिंह, सीताराम, राघवेंद्र, यादराम चंद्र, शैलेंद्र देवांगन, नामदेव का योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here