Home छत्तीसगढ़ आंधी तूफान ने रेड्डी , जारगोया के कच्चे मकानों का छत ले...

आंधी तूफान ने रेड्डी , जारगोया के कच्चे मकानों का छत ले उड़ा , सीट लगने से एक बच्चा घायल मौके पर पहुंचे तहसीलदार

0

 

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुए पीछले 23 मई दिन गुरुवार की बारिश ने लोगों का किया बड़ा नुकसान , यहां मूसलाधार बारिश से शुरूआत दिन में गर्जे बादल तेज तूफान हवाओं के लपटें इतना तेज था जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के गंगालूर क्षेत्रांतर्गत रेड्डी के कोटारपारा, नायापारा, मंचलपारा में भी तबाही मचाई कई घरों के छत उड़ा लगाये सीट पूरा टूट फुट गया। इसके अलावा जारगोया ग्राम पंचायत पदमुर में भी बारिश का दिखा कहर यहां के निवासी ने बताया कि विनोद झाड़ी पिता बिच्चेम झाड़ी , दूसरा राजू पेरमा मकानों के सीट उड़ाया यही सीट के टुकड़े से एक बच्चे के बाहें आंख के नीचे लगी गम्भीर चोट घायल का नाम विवेक झाड़ी पिता विनोद झाड़ी उम्र लगभग 9 वर्ष बताया जा रहा है। इस की खबर सरपंच सचिव को दिया गया , साथ ही पटवारी को पर क्षेत्र पटवारी की इलाज कई बाहर चलने की बात भी बताई जा रही है। कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचे अब तक , जिम्मेदारों के द्वारा स्थल निरीक्षण बाद पंचनामा करने पर कितना का नुक़सान हुआ का पता चलेगा ग्रामीणाें का कहना है। इसी बीच पिछले दिन किरण दूत ने प्रमुखता से दिखाया था खबर गंगालूर अंतर्गत रेड्डी के घरों में उड़े थे सीट खबर का असर आज प्रशासनिक अमला पहुंचा मौके में जिसमें गंगालूर तहसीलदार दो पटवारी के साथ पहुंचे जानकारी के अनुसार ग्रामीण का साफ कहना कि रेड्डी में 22 मकान तो वही जारगोया में 2 ग्रामीणों के घरों में हुआ नुकसान जिसकी पंचनामा बनाकर ले गए जिम्मेदार एक तरफ ग्रामीणों का यह भी कहना है कि जितना नुकसान हुआ उतना नहीं लिखा गया हालांकि यहां पूरी स्पष्ट नहीं है। क्या लिखकर ले गये।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here