Home Blog स्लग –आईपीएल की तर्ज पर सीसीपीएल छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन,...

स्लग –आईपीएल की तर्ज पर सीसीपीएल छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन, रायगढ़ लायंस की होगी भागीदारी

0

Slug – CCPL Chhattisgarh Cricket Premier League will be organized on the lines of IPL, Raigarh Lions will participate

छत्तीसगढ़ में आईपीएल की तर्ज पर सीसीपीएल का आयोजन रायपुर में दिनांक 7 जून 2024 से प्रारंभ होने जा रहा है, जो 16 जून 2024 तक चलेगी । इस लीग मैच में छत्तीसगढ़ से 126 खिलाड़ी 6 टीमों के लिए 21–21 की टीम चयनित हुए हैं। रायपुर ,बिलासपुर, सरगुजा,बस्तर बिसंस,राजनांदगांव और रायगढ़ लायंस के नाम टीम बनाई गई है। रायगढ़ लायंस की टीम कप्तान शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में खेलेगी । आज एक स्थानीय होटल में जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उक्त जानकारी संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा और अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि फाइनल मैच विजेता को 15 लाख रुपए तथा उप विजेता के लिए 11 लाख रुपए के अलावा अन्य कई पुरुस्कार दिए जाएंगे। 6 जून को सभी टीम पहूंच जाएगी । यह खेलआईपीएल की तर्ज पर ही होगा , दो मैच होंगे एक दिन तीन बजे से दूसरी शाम साढ़े सात बजे से प्रारंभ होगी। सभी मैच का सोनी टीवी के स्पोर्ट्स चैनल्स पर लाइव प्रसारण भी होगी । छत्तीसगढ़ में क्रिकेट को आगे बढ़ाने सीएससीएस का यह एक अभिनव पहल शुरू होने जा रही है । सभी मैच रायपुर स्टेडियम में आयोजित होंगे ।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here