Home Blog 10 लाख की वसूली भी की, गाड़ी में शराब पीने वालों को...

10 लाख की वसूली भी की, गाड़ी में शराब पीने वालों को बेसबॉल बैट से पीटा..पांच पुलिसकर्मी गिरफ्तार.

0

Also collected Rs 10 lakh, beat up people drinking alcohol in the car with a baseball bat…five policemen arrested.

दक्षिणी पश्चिमी जिले में खाकी को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जिले की नारकोटिक्स यूनिट में तैनात पांच पुलिसकर्मियों ने कार में शराब पी रहे कुछ युवकों की पहले तो जमकर पिटाई की। फिर उन्हें शराब तस्करी के केस से बचाने के एवज में 10 लाख रुपये की घूस लेकर छोड़ दिया।
इस मामले में पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने पांच पुलिसकर्मियों हवलदार अशोक, विश्वास दहिया, सिपाही मनीष, दीपक और राजकुमार के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक दहिया को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Ro No- 13047/52

सरकारी नौकरी चले जाने का दिखाया डर

पुलिस के मुताबिक मारपीट और रिश्वत लेने का आरोप लगाने वालों में राजेश हरियाणा पुलिस और दीपक दिल्ली पुलिस में हैं। वह अपने दोस्त हिसार निवासी सुखकरण, अनिल छिल्लर के साथ मंगलवार रात को रंगपुरी पेट्रोल पंप पर कार के अंदर शराब पी रहे थे। यहां से ही इनको नारकोटिक्स यूनिट ने गिरफ्तार किया था। आरोपित पुलिसकर्मियों ने राजेश व दीपक की सरकारी नौकरी चले जाने का डर दिखाकर 10 लाख रुपये लिये।

शिकायत कर्ता राजेश और दीपक पर सीमा पर शराब तस्करी कराने का आरोप है। आरोप है कि राजेश शराब तस्करों को हरियाणा सीमा और दीपक दिल्ली सीमा पार कराता था। दक्षिणी पश्चिमी जिला पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से ही दोनों का पता नहीं चल रहा है।

सरकारी नौकरी का दिया हवाला

सुखकरण ने आरोप लगाया कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने कहा कि राजेश व दीपक की सरकारी नौकरी है। उन्हें शराब तस्करी के केस में छूटना मुश्किल होगा। अगर बचना है, तो 10 लाख रुपये दो। पुलिसकर्मियों ने वसूली करके उन्हें छोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि राजेश शराब तस्करों को हरियाणा सीमा और दीपक दिल्ली सीमा पार करवाता था। दोनों अब गायब हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here