Home कांकेर प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 09 जून को

प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 09 जून को

0

 

उत्तर बस्तर कांकेर, 30 मई 2024/ जिले में संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन 09 जून दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक किया जाएगा। इसके लिए 11 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं, जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगारभाट, शासकीय हाई स्कूल कन्या आश्रम सिंगारभाट, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चारामा, स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल नरहरपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या नरहरपुर, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानुप्रतापपुर, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सम्बलपुर, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंतागढ़ और स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंतागढ़ शामिल हैं।
आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्राक्चयन परीक्षा हेतु कुल 02 हजार 494 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 02 हजार 385 विद्यार्थियों के आवेदन पात्र पाए गए तथा 109 विद्यार्थियों के आवेदन अपात्र पाए गए।

Ro No- 13047/52

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here