Home Blog शुरुआती रुझानों में कौन चल रहा आगे कौन पीछे? कंगना रनौत से...

शुरुआती रुझानों में कौन चल रहा आगे कौन पीछे? कंगना रनौत से हेमा मालिनी और अरुण गोविल तक, किसकी होगी जीत? जानें यहां

0

Who is leading and who is lagging behind in the initial trends? From Kangana Ranaut to Hema Malini and Arun Govil, who will win? Know here

2024 के लोकसभा चुनावों के लिए आज वोटों की गिनती हो रही है. इसी के साथ हेमा मालिनी से लेकर कंगना और अरुण गोवित समेत एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के भी कई सेलेब्स की राजनीतिक किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. फिलहाल 10 बजे तक के रुझानो में NDA 304 सीटों पर आगे चल रही है वहीं INDIA 218 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. चलिए यहां जानते हैं सेलेब्रिटी कैंडिडेट्स में अपनी सीटो पर कौन आगे चल रहा है और कौन पीछे?

Ro No - 13028/44

कंगना रनौत (आगे चल रही हैं)

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर हिमाचल प्रदेश में अपने गृहनगर मंडी से चुनावी मैदान में हैं. अपनी बेबाक राय रखने के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस छह बार के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा मंडी सांसद प्रतिभा सिंह के बेटे और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह से आगे चल रही हैं.

मनोज तिवारी (आगे)

उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से राजनेता, गायक और अभिनेता मनोज तिवारी कांग्रेस के कन्हैया कुमार से आगे चल रहे हैं.

शत्रुघ्न सिन्हा (आगे)

पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा शुरुआती रुझानों के अनुसार आगे चल रहे हैं. शत्रुघ्न सिन्हा पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं और अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में उनके अधीन जहाजरानी और स्वास्थ्य विभाग थे.

हेमा मालिनी (लीडिंग)

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के तौर पर फेमस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी मथुरा से आगे चल रही हैं. बता दं कि 2019 के लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी 671,293 वोट हासिल कर मथुरा निर्वाचन क्षेत्र से जीती थीं. इसी तरह 2014 के लोकसभा चुनाव में हेमा मालिनी ने मथुरा में निर्णायक जीत हासिल की थी. उन्होंने आरएलडी उम्मीदवार जयंत चौधरी को 330,743 वोटों के अंतर से हराया था.

अरुण गोविल (आगे)

टीवी सीरीज ‘रामायण’ में भगवान राम के किरदार से घर-घर फेमस हुए अरुण गोविल (बीजेपी) मेरठ में देवरात कुमार त्यागी (बसपा) और सुनीता वर्मा (सपा) से आगे चल रहे हैं.

पवन सिंह (पीछे चल रहे है)

बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे भोजपुरी स्टार पवन सिंह एनडीए उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाह से पीछे चल रहे हैं.

रवि किशन (आगे चल रहे हैं)

बीजेपी के टिकट पर गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ से आगे चल रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में, किशन ने गोरखपुर से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार रामभुआल निषाद के खिलाफ 3,01,664 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.

दिनेश लाल यादव (निरहुआ) (पीछे चल रहे है)

उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे एक और भोजपुरी सिनेमा स्टार सपा के धर्मेंद्र यादव से पीछे चल रहे हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस सीट पर जीत हासिल की थी. हालांकि 2022 में, अखिलेश यादव ने पद छोड़ दिया था क्योंकि वह मैनपुरी जिले के करहल निर्वाचन क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. 2022 के उपचुनाव में दिनेश लाल यादव 8,679 वोटों के मामूली अंतर से विजयी हुए थे.

देव अधिकारी (आगे) और हिरण चटर्जी (पीछे)

बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के दो अभिनेता, देव अधिकारी (टीएमसी) और हिरन चटर्जी (बीजेपी) घाटल लोकसभा क्षेत्र में एक-दूसरे के खिलाफ खड़े है. शुरुआती रुझानों के मुताबिक देव अधिकारी आगे चल रहे हैं.

कौन सा सितारा चल रहा है आगे और कौन सा चल रहा है पीछे?

इस बार के लोकसभा चुनाव में कई सेलेब्स भी अपनी किस्मत आजमाने उतरे हैं. जहां कंगना ने मंडी सीट और अरुण गोविल ने मेरठ जैसी वीआईपी सीटों से चुनाव लडा है तो वहीं मथुरा सीट से हेमा मालिनी और भोजपुरी के कई सितारों भी चुनावी मैदान में हैं. इनमें से किस स्टार के सिर पर जीत का सेहरा बंधेगा इसका फैसला कुछ ही घंटों में हो जाएगा. फिलहाल रुझान आ गए हैं जिसके मुताबिक

कंगना रनौत – मंडी सीट पर (+ 42851) बढ़त बनाए हुए हैं

रवि किशन- गोरखपुर सीट से (+ 21042) आगे चल रहे हैं

हेमा मालिनी- मथुरा सीट से (+ 134644) बढ़त बनाए हुए हैं

अरुण गोविल- मथुरा सीट से (+ 15914) आगे चल रहे हैं

दिनेश लाल यादव और पवन सिह चल रहे पीछे

वहीं भोजपुरी के सितारे दिनेश लाल यादव बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार है. वहीं आजमगढ़ से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे दिनेश लाल यादव भी सपा के धर्मेंद्र यादव से पीछे चल रहे हैं.
पवन सिंह काराकाट सीट से 41825 वोटों के साथ ( -21592) तीसे नंबर पर चल रेह हैं इस सीट पर राजाराम सिंह (+ 16003) वोटों से आगे चल रहे हैं.
दिनेश लाल यादव आजमगढ़ सीट से (-38893) पीछे चल रहे हैं.

सात चरणों में हुए थे लोकसभा चुनाव 2024

बता दें कि देश की 543 सीटों के लिए सात चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न हुए थे. पहले चरण की वोटिंग की शुरुआत 19 अप्रैल को हुई थी. जबकि सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान 1 जून को हुए थे. फिलहाल अब तक के रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. फिलहाल हर किसी की निगाहें सेलेब्स द्वारा लड़ी गई चुनावी सीटों पर हैं. बस कुछ घंटे बाद तस्वीर साफ हो जाएगी और पता चल जाएगा कि जनता ने किस सितारे पर भरोसा किया है और अपने कीमती वोटर देकर जीत दिलाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here