Can anyone explain to genius people? Swara Bhaskar burst out in anger, lashed out at those who body shamed her,
स्वरा भास्कर इन दिनों मदरहूड पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं. वह इन दिनों फिल्मों से ब्रेक लेकर अपनी बेटी राबिया संग अपने मधूर पल का आनंद ले रही हैं. अक्सर स्वरा को सोशल मीडिया पर राबिया संग फोटो शेयर करते हुए देखा जाता है. जिसे देख उनके चाहने वाले काफी खुश हो जाते हैं. हालांकि स्वरा का नया पोस्ट काफी हैरान करने वाला है. स्वरा ने अपने पोस्ट में बॉडी शेमिंग करने वालों को जमकर लताड़ लगाई है.
स्वरा यहीं नहीं रुकती वह आगे एक अन्य ट्वीट में लिखती हैं, “जो लोग देवनागरी लिपि नहीं पढ़ सकते, उनके लिए यह एक प्रमुख हिंदी समाचार पत्र है, जो सोचता है कि यह खबर के लायक है कि एक मां, जिसने कुछ महीने पहले एक बच्चे को जन्म दिया था, उसका वजन बढ़ गया है! क्या कोई प्रतिभाशाली लोगों को बच्चे के जन्म की शारीरिक प्रक्रिया के बारे में समझा सकता है #bodyshamer”.
बता दें कि स्वरा ने फरवरी 2023 में फहाद से शादी की. इसके बाद स्वरा और फहाद ने जून में इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक एल्बम के ज़रिए स्वरा की प्रेग्नेंसी की खबर की घोषणा की थी. इसके बाद स्वरा ने अपनी बेटी के जन्म की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, “एक प्रार्थना सुनी गई, एक आशीर्वाद मिला .एक गीत गुनगुनाया गया, एक सीक्रेट सच.. हमारी बच्ची राबिया का जन्म 23 सितंबर 2023 को हुआ. आभारी और खुश दिलों के साथ, आपके प्यार के लिए धन्यवाद! यह एक पूरी नई दुनिया है.
स्वरा भास्कर ने लगाई लताड़
स्वरा ने एक आर्टिकल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा-‘जो लोग देवनागिरी स्क्रिप्ट नहीं पढ़ सकते हैं, ये एक लीडिंग हिंदी न्यूजपेपर है जो सोचता है कि हाल ही में बनी मां खबर के लायक है, जिसने कुछ महीने पहले ही एक बच्चे को जन्म दिया था, उसका वजन बढ़ गया है. क्या कोई जीनियस लोगों को बच्चे के जन्म की फिजियोलॉजी के बारे में समझा सकता है.’ उस स्क्रीनशॉट में लिखा था- ‘बढ़ते वजन के कार स्वरा को नहीं मिल रहा काम.’
बता दें स्वरा भास्कर ने माधोलाल कीप वॉकिंग से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वो सपोर्टिंग रोल में नजर आईं थीं. उसके बाद से स्वरा तनु वेड्स मनु, रांझणा, प्रेम रत्न धन पायो, वीरे दी वेडिंग जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. वो आखिरी बार फिल्म शीर कोरमा में नजर आईं थीं जो अगस्त 2023 में रिलीज हुई थी.