What is the situation of Prajwal Revanna’s Hassan seat? JDS’s Prajwal Revanna, grandson of former PM, who was embroiled in a sex scandal, lost. He was accused of sexual harassment
लोकसभा की 542 सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है। कर्नाटक की 28 सीटों के रुझान भी आने लगे हैं। यहां की सबसे चर्चित सीट हासन जेडीएस उम्मीदवार और मौजूदा सांसद प्रज्वल रेवन्ना को लेकर चर्चा में है। प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल में फंसे हैं और उनकी करारी हार हुई है। प्रज्वल पर रेप और यौन उत्पीड़न के आरोप हैं। रेवन्ना यहां से मौजूदा सांसद थे। कांग्रेस के श्रेयस पटेल ने रेवन्ना को हराया है। प्रज्वल पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।
प्रज्वल रेवन्ना के 2000 से ज्यादा सेक्स टेप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। जिसके बाद वो जर्मनी भाग गए थे। सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना 30 मई की रात 35 दिन बाद जर्मनी से भारत लौटे। फिलहाल 6 जून तक SIT की कस्टडी में हैं।
आठरहवीं लोकसभा के चुनाव में कुल 543 निर्वाचन क्षेत्रों में 64.2 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार को प्रयोग किया गया जिनमें 31.2 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल थी। सूरत की लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है। एग्जिट पोल के अनुमान को मानें तो NDA सरकार बना सकती है। लेकिन अब देखना ये है कि क्या पीएम मोदी तीसरी बार जीतकर रिकॉर्ड बना पाएंगे या फिर BJP 2.0 का सफर यहीं थम जाएगा।
2019 में JDS ने जीती थी एकमात्र हासन सीट
2019 के इलेक्शन में जेडीएस ने कर्नाटक में सिर्फ हासन सीट पर जीत हासिल की थी. प्रज्वल रेवन्ना ने यहां बीजेपी के ए मंजू को हराकर यह सीट जीती थी. रेवन्ना ने बीजेपी के मंजू को 1,41,224 वोटों के अंतर से हराया था. रेवन्ना को 76,606 वोट मिले थे, जबकि मंजू को 535,382 वोट मिले थे.
कभी कांग्रेस का गढ़ था हासन
हासन लोकसभा सीट कभी कांग्रेस पार्टी का गढ़ हुआ करती थी. बाद में यह देवगौड़ा परिवार का गढ़ बन गया. 1999 लोकसभा चुनाव को छोड़कर 1991 से 2019 तक इस सीट पर देवगौड़ा और उनके परिवार के लोग जीत दर्ज करते रहे. अकेले देवगौड़ा को इस लोकसभा सीट पर 5 बार जीत मिल चुकी है. वो 2 बार जनता दल, जबकि 3 बार जेडीएस के टिकट से चुनाव जीतने में कामयाब हुए हैं.
प्रज्वल रेवन्ना भारत पहुंचते ही हुए गिरफ्तार, जानें अब आगे क्या होगा
क्या है कर्नाटक का सेक्स स्कैंडल केस?
प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ उनके घर में काम करने वाली महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी. 26 अप्रैल को हासन सीट पर वोटिंग हुई. इसी दिन बेंगलुरु में कई जगहों, पार्कों में कई पेन ड्राइव पड़ी मिलीं. दावा किया गया कि पेन ड्राइव में 3 हजार से 5 हजार वीडियो हैं, जिनमें प्रज्वल को कई महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न करते देखा गया. वीडियो में महिलाओं को प्रज्वल रेवन्ना से इज्जत बख्श देने की भीख मांगते देखा जा सकता है. 27 अप्रैल की सुबह प्रज्वल ने खुद को निर्दोष बताते हुए वीडियो और आरोपों को खारिज किया. 27 को ही वो जर्मनी रवाना हो गए.
प्रज्वल रेवन्ना पर 3 FIR
मामला बढ़ने पर सिद्धारमैया की सरकार ने SIT जांच का आदेश दिया और टीम बनाई. प्रज्वल के खिलाफ रेप, छेड़छाड़, ब्लैकमेलिंग और धमकी देने के आरोपों समेत तीन FIR दर्ज की गईं. SIT ने जांच में खुलासा किया कि प्रज्वल ने 50 से ज्यादा महिलाओं का सेक्शुअल हैरेसमेंट किया था. इनमें 22 साल से 61 साल तक की महिलाएं हैं.