There is a festive atmosphere among the workers due to the decisive lead of backward Congress candidate Vijay Baghel on Durg Lok Sabha seat…
दुर्ग। दुर्ग लोकसभा सीट में सांसद विजय बघेल अब अपनी निर्णायक बढ़त की ओर है. भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने कांग्रेस के राजेन्द्र साहू को 11 राउंड की गिनती के बाद 3 लाख 10 हजार मतों से बढ़त बनाई है. इसके साथ भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
भाजपा कार्यालय में ढोल-नगाड़े बज रहे हैं. खुशी से झूम रहीं महिलाएं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहीं हैं. इस दौरान दुर्ग पहुंचे खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल का कहना है कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है, और दुर्ग लोकसभा में सांसद विजय बघेल की जीत शानदार होगी.
मंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जिन सीटों में बीजेपी पीछे है, वहां उम्मीद है कि शाम तक वह भाजपा की झोली में आएगी. उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा कि विष्णुदेव साय सरकार के घोषणा पत्र मोदी की गारंटी को हमने पूरा करने का प्रयास किया है, जिसके परिणाम स्वरूप लोकसभा चुनाव में जनता पुनः हम पर विश्वास जता रही है.



दुर्ग लोकसभा सीट पर किनके बीच है मुकाबला
दुर्ग लोकसभा सीट पर इस बार बीजेपी ने अपने मौजूदा सांसद विजय बघेल पर ही दांव खेला है। विजय बघेल, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और दिग्गज कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के भतीजे हैं। वहीं, यहां से कांग्रेस ने भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले राजेन्द्र साहू को उम्मीदवार बनाया है। राजेन्द्र साहू युवा और पार्टी के नए चेहरे हैं। साहू के लिए भूपेश बघेल ने जमकर कैंपेन किया था।
क्या है दुर्ग लोकसभा सीट का समीकरण
दुर्ग लोकसभा सीट के अंतर्गत नौ विधानसभा सीट आती हैं। पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, अहिवारा, वैशाली नगर, नवागढ़, बेमेतरा सीट शामिल हैं। इन नौ विधानसभा सीटों में से दो विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए भी आरक्षित की गई हैं। राज्य में 2023 में विधानसभा के चुनाव हुए थे। इस चुनाव में इस संसदीय सीट की 7 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी। दो सीटें कांग्रेस के खाते में गईं थीं।
दुर्ग लोकसभा सीट पर कितनी हुई थी वोटिंग?
दुर्ग लोकसभा सीट पर इस बार मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया है। इस लोकसभा सीट में 67 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी। सबसे ज्यादा वोटिंग पाटन और बेमेतरा विधानसभा सीट पर हुई थी।