From Queen of Bollywood to Queen of Politics…Kangana Ranaut won the election from Mandi by so many votes, Congress was defeated; Vikramaditya suffered a crushing defeat
हिमाचल प्रदेश। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अब राजनीति की भी क्वीन बन चुकी हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत ने मंडी लोकसभा सीट से चुनाव जीत लिया है. कंगना ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और मौजूदा सांसद के बेटे विक्रमादित्य सिंह को शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया है.
कंगना रनौत ने किया पहला पोस्ट
कंगना रनौत ने पोस्टर शेयर किया, जिसमें वो मंडी के लोगों के साथ नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्होंने लिखा- मंडी के मेरे सभी परिवारजनों का दिल से आभार. इस पोस्टर के कैप्शन में उन्होंने लिखा- समस्त मंडीवासियों का इस जनाधार, इस प्यार और विश्वास के लिए दिल से आभार. ये जीत आप सभी की है, ये जीत है प्रधानमंत्री मोदी जी और भाजपा पर विश्वास की, ये जीत है सनातन की, ये जीत है मंडी के सम्मान की.
अनुपम खेर ने दी बधाई
कंगना रनौत को बधाई मिलनी शुरू हो गई हैं. एक्टर अनुपम खेर ने पोस्ट कर लिखा- प्रिय कंगना रनौत को उनकी जीत पर बधाई. आप रॉकस्टार हैं. आपकी जर्नी इंस्पायर करने वाली हैं. आपके लिए और मंडी के लोगों के लिए बहुत खुश हूं. आपने साबित किया है कि अगर कोई फोकस के साथ अपना काम करे तो कुछ भी हो सकता है.
कंगना रनौत छोड़ेंगी एक्टिंग
कंगना रनौत ने चुनावी प्रचार के दौरान कहा था कि अगर वो मंडी सीट से जीत जाती हैं तो वो अपना पूरा फोकस राजनीति में लगाएंगी. इसी के साथ वो एक्टिंग फील्ड के सारे प्रोजेक्ट कंप्लीट करके एक्टिंग छोड़ देंगी. अब देखना होगा कि क्या कंगना वाकई एक्टिंग छोड़ती हैं या नहीं.
भाजपा ने जीत की हैट्रिक लगाई
लोकसभा के आम चुनाव में भाजपा ने यहां जीत की हैट्रिक बनाई है। 2014 के चुनाव में भाजपा के रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह की माता प्रतिभा सिंह को करीब 39896 मतों से पराजित किया था।
साल 2019 के चुनाव में रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस के आश्रय शर्मा को चार लाख से अधिक मतों से शिकस्त दी थी। 2024 के चुनाव में अब कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को हराया है।
संसदीय क्षेत्र में छह राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों के प्रत्याशियों के अलावा चार निर्दलीय भी चुनाव मैदान में थे। आठ प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। चार निर्दलीयों से ज्यादा मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है। निर्दलीयों को 2608 मत मिले हैं। 5571 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है।
विक्रमादित्य को मिले इतने वोट
कंगना रनौत को 5,25,691 मत मिले हैं। विक्रमादित्य सिंह को 4,52,995,बसपा के प्रकाश चंद भारद्वाज को 4310, हिमाचल जनता पार्टी के महेश कुमार सैनी को 640,राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के नरेंद्र कुमार को 2415 और अखिल भारतीय परिवार पार्टी के विनय कुमार को 673 मत मिले हैं।
चार निर्दलीयों राखी गुप्ता को 1013,सुभाष मोहन स्नेही 961,आशुतोष महंत 260 और दिनेश कुमार भाटी को 374 वोट मिले हैं।
कंगना को इन विधानसभा क्षेत्रों से मिली बढ़त
कंगना को ईवीएम से 13 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त मिली है। भरमौर में 5533, मनाली 1953, कुल्लू 6872,बंजार 2989,करसोग 5926, सुंदरनगर 8994,नाचन 5715, सराज 14698, द्रंग 7699, जोगेंद्रनगर 18616,सदर 15515,बल्ह 9742 और सरकाघाट 13647 मतों की बढ़त मिली है।
विक्रमादित्य ने इन हलकों में बनाई बढ़त
लाहुल स्पीति 6876, आनी 8328, रामपुर 21437 और किन्नौर 8562 मतों की बढ़त मिली है।
जाेगेंद्रनगर में सबसे अधिक दबा नोटा का बटन
मंडी संसदीय क्षेत्र के जोगेंद्रनगर हलके सबसे अधिक 505 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है। लाहुल स्पीति में सबसे कम 95 मतदाताओं ने नोटा का साथ दिया है।
भरमौर में 378,मनाली 255,कुल्लू 408,बंजार 222,आनी 407,करसोग 424,सुंदरनगर 317,नाचन 389,सराज 291,द्रंग 383,सदर 395,बल्ह 368,सरकाघाट 268,रामपुर 295 और किन्नौर 171 मतदाताओं ने नोटा का साथ दिया है।