Why are people angry at Sonu Nigam? BJP lost in Ayodhya, did you also become a victim of misunderstanding due to the name change?
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आ चुके हैं। एनडीए गठबंधन को 292 सीटें मिली है। वहीं, आई.एन.डी.आई. गठबंधन को 243 सीटें मिली है। इस भाजपा पूर्ण बहुमत के आंकड़े को अकेले दम पर छूने में कामयाब नहीं हो सकी है।
हालांकि टीडीपी और जेडीयू जैसे दलों की वजह से मोदी सरकार तीसरी बार सरकार बनने की ओर बढ़ चुकी है। हालांकि, बीजेपी को कई ऐसी लोकसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा, जिस पर पार्टी पर पूरा विश्वास था कि वो जीत जाएगी।
फैजाबाद लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार की हार
यूपी के फैजाबाद जिसे अब अयोध्या के नाम से जाना जाता है उत्तर प्रदेश की एक अहम लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को हार का सामना करना पड़ा। 55 हजार वोटों से उन्हें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने हार का सामना करना पड़ा है।
सोनू निगम को आ गया गुस्सा?
गौरतलब है कि बीजेपी उम्मीदवार के हार पर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) से जोड़कर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
यह पोस्ट सिंगर सोनू निगम ने नहीं किया है। दरअसल, सोनू निगम नामक एक शख्स ने एक्स पर पोस्ट किया है, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है।
इस पोस्ट पर लिखा है,”,”जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवा कर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है।शर्मनाक है अयोध्यावासियों!”
बता दें कि 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान रामलला का भव्य प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया था। देश के तमाम नामी-गिरामी हस्तियों ने इस समारोह में हिस्सा लिया था।
ट्वीट देख भड़के लोग, सिंगर को सुनाने लगे खरीखोटी
सोशल मीडिया पर जैसे ही ये ट्वीट वायरल हुआ, लोग सिंगर सोनू निगम को खरीखोटी सुनाने लगे। एक ने लिखा, ‘तुमको गाना गाने का मौका भी मिला? जिनका मकान तोड़ा गया, उनसे कभी मिलो हो या फर्जी गाना गाने बैठे हों तुमको शर्म आनी चाहिए। जब कुछ पता न हो तो गाना नही गाना चाहिए।’ दूसरे ने टिप्पणी की, ‘तुम्हारे जैसा लोग नहीं है कि एक गाना गाये और लाखों रुपए समेट लिए लोग समझ गए थे कि सिर्फ मंदिर का घंटा बजाने से घर-द्वार चलने वाला नहीं है। बाकी तुम नफरती निगम खुद समझदार हो।’
क्या है सच?
अब आपको बता दें कि जो लोग इस ट्वीट को सिंगर सोनू निगम का समझकर उन्हें कोस रहे हैं, वो गलतफहमी का शिकार हुए हैं। दरअसल, ये ट्विटर अकाउंट सोनू निगम सिंह का है, बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का नहीं। सोनू निगम सिंह वकील हैं और बिहार के रहने वाले हैं। इस ट्विटर अकाउंट का सिंगर सोनू निगम से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन चूंकि यह वैरिफाइड है और अकाउंट पर नाम ‘सोनू निगम’ ही लिखा गया है, इसलिए लोग गच्चा खा रहे हैं।
अयोध्या में हार पर भड़के सोनू
दरअसल, सोनू निगम नाम के ट्विटर हैंडल से अयोध्या में बीजेपी की हुई शिकस्त पर एक ट्वीट किया गया. इसमें लिखा गया- जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया. पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी, उस पार्टी को अयोध्या में लोकसभा सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है. शर्मनाक है अयोध्यावासियों!