Nitish-Tejaswi flew together to Delhi, were seen smiling together in the flight and said- Modi magic is over…
लोकसभा चुनाव के नतीजे आ चुके है। एनडीए गठबंधन को 292 सीटें मिली है। भाजपा अकेले दम पर पूर्ण बहुमत के आंकड़े को अकेले दम पर छूने में कामयाब नहीं हो सकी। हालांकि टीडीपी और जेडीयू की वजह से मोदी सरकार तीसरी बार सरकार बनाने की ओर बढ़ चुकी है। INDIA ब्लाॅक ने 234 सीटे हासिल की। इधर एनडीए सरकार बनाने की तैयारी में है। वहीं INDIA महागठबंधन भी अपने सहयोगियों की मीटिंग दिल्ली में बुलाई है। इन सब के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पटना से एक की फ्लाइट में बैठे दिखे। ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। फोटों में दोनों फ्लाइट के अंदर आगे पीछे बैठे और मुस्कुराते दिखे। दोनों दिल्ली पहुँच चुके हैं। जानकार कह रहे की दोनों का एक साथ एक ही फ्लाइट से दिल्ली आना ये कई तरह के संकेत दे रहा है।
बता दें कि नीतीश और तेजस्वी आज सुबह 10:30 बजे विस्तारा की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दरअसल, तेजस्वी यादव I.N.D.I.A. और नीतीश कुमार NDA की मीटिंग में शामिल होने दिल्ली आ रहे हैं। संयोग से दोनों एक ही फ्लाइट से आ रहे हैं। सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि फ्लाइट में दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत होती है, क्योंकि कांग्रेस के नेतृत्व वाला I.N.D.I.A. ब्लॉक केंद्र में सरकार बनाने की संभावना पर विचार कर रहा है।
इधर, पीएम पोदी ने परिणाम आने के बाद मंगलवार को अपने संबोधन में टीडीपी और जेडीयू की तारीफ की थी। पीएम मोदी की इस तारीफ ने ये तो साफ कर दिया है कि अगर केंद्र में एनडीए सरकार बनाएगी तो उसमें इन दोनों पार्टियों कि भूमिका सबसे ज्यादा होगी।
जानिए ने क्या कहा
वहीँ, JDU ने साफ कर दिया है कि वह केंद्र में सरकार बनाने के लिए बीजेपी के सहयोगी के तौर पर एनडीए के साथ बनी रहेगी। बिहार में जेडीयू ने 12 सीटें जीती हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने भी 12 सीटें जीती हैं। चिराग पासवान के नेतृत्व में एनडीए की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) ने 5 सीटें जीती हैं।
दिल्ली में आज एनडीए और INDIA की बैठक होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने के लिए दोनों नेता पटना से रवाना हुए। पटना में मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा, राष्ट्रीय जनता दल को सबसे ज्यादा वोट मिला। बिहार में और वोटिंग परसेंट भी सबसे ज्यादा हम लोगों का है। सीट में भी हम लोग की बढ़ोतरी हुई है। भाजपा के पास खुद का बहुमत नहीं है और भाजपा के लोग डिपेंडेंट हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान कहा कि मोदी मैजिक खत्म हो गया है।
NDA की है बैठक
NDA के वरिष्ठ नेताओं की बुधवार को एक बैठक होने वाली है. जिसमें लोकसभा चुनाव के नतीजों का जायजा लिया जाएगा और सरकार गठन पर चर्चा की जाएगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू भी इस बैठक में शामिल होंगे।
इन दोनों नेताओं के अलावा बीजेपी और उसके अन्य सहयोगी दलों के शीर्ष नेताओं के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है. इस बार नई सरकार की सूरत बदली-बदली नजर आने की संभावना है क्योंकि बीजेपी को अपनी बदौलत बहुमत नहीं मिला है और उसे अपने सहयोगियों पर निर्भर रहना पड़ेगा.
NDA 543 सदस्यीय लोकसभा में बहुमत के 272 के आंकड़े को पार कर गया है, जबकि बीजेपी 2014 के बाद पहली बार बहुमत के जादुई आंकड़े से पीछे रह गई है. टीडीपी, जेडीयू, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और चिराग पासवान नीत लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने क्रमश: 16, 12, सात और पांच सीट जीती हैं और ये सरकार गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
बिहार में किसको कितनी सीटें
चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी और जेडीयू जहां 12-12 सीट जीतने में सफल रही वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पांच सीट और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) ने एक सीट पर जीत हासिल की.
आयोग के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल चार, कांग्रेस तीन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन दो सीट पर जीत हासिल करने में कामयाब रही. पूर्णिया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने जीत दर्ज की. पिछले लोकसभा चुनाव में एनडीए ने प्रदेश की 39 सीट पर जीत हासिल की थी जबकि एक सीट कांग्रेस के खाते में गई थी.