PM Modi started a new campaign, on the occasion of Environment Day he appealed to the people to plant 10 lakh trees every year for a better tomorrow,
एक अच्छे और बेहतर कल के लिए साफ-सुरक्षित पर्यावरण बेहद जरूरी है। हमारी सेहत सिर्फ हमारे खानपान और रहन-सहन से ही नहीं, बल्कि हमारे आसपास मौजूद हमारे पर्यावरण से भी प्रभावित होती है। हमारी अच्छी सेहत में पर्यावरण का भी अहम योगदान होता है। अगर हमारा पर्यावरण साफ रहेगा, तो हमारी सेहत भी दुरुस्त रहती है। पर्यावरण की इसी अहमियत को समझाने के मकसद से हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है।
इस खास मौके पर अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वन्यजीव संरक्षण वंतारा ने एक खास अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के बारे में जानकारी देने के मकसद से उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साझा किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने अपने इस बेहद खास अभियान की जानकारी भी दी। आइए जानते हैं इस खास कैंपेन के बारे में-
सोशल मीडिया पर जारी किया वीडियो
सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां नजर आ रही हैं, जिनमें अजय देवगन, भूमि पेडनेकर, जान्हवी कपूर, वरुण शर्मा, कुशा कपिला और क्रिकेट आइकन केएल राहुल शामिल हैं। वीडियो में सभी हस्तियां लोगों को पर्यावरण की महत्वता के बारे में बताते और इसके प्रति उन्हें जागरूक करते नजर आ रहे हैं। इस अभियान को #ImAVantrian नाम दिया गया है।
हर साल एक लाख पौधे लगाएगा वंतारा
इसके अलावा यह वीडियो दर्शकों को पर्यावरण के लिए प्रतिज्ञा लेने, सस्टेनेबल चीजों को अपनाने और इस अभियान से जुड़ने और इसे आगे तक फैलाने के लिए प्रोत्साहित करता है। इतना ही नहीं विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वंतारा अपनी अपने परिसर में 5000 पौधे लगा रहा है। साथ ही एक बेहतर कल के लिए वंतारा ने सालाना दस लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। साथ ही अपने इस अभियान में शामिल होने वाले लोगों के लिए वंतारा एक इंस्टाग्राम फिल्टर भी लॉन्च कर रहा है, जिसमें #ImAVantrian की प्रतिज्ञा लेने पर यूजर्स को एक बैज मिलेगा।
इस अपने इस बैज वाले फिल्टर की मदद से #ImAVantrian प्रतिज्ञा लेकर वंतारा के साथ स्टोरीज के जरिए शेयर कर सकते हैं।
एक पेड़ मां के नाम अभियान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ मां के नाम अभियान से नया कैंपेन शुरू किया है. एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत देशभर में लाखों पेड़ लगाए जाएंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव और दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के.सक्सेना भी मोदी के साथ शामिल हुए.
ये है पर्यायवरण दिवस की थीम
हर साल विश्व पर्यावरण दिवस की थीम निर्धारित की जाती है. साल 2023 में विश्व पर्यावरण दिवस की थीम ‘Solutions to Plastic Pollution’ थी. ये थीम प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर आधारित थी. वहीं साल 2024 की थीम ‘Land Restoration, Desertification And Drought Resilience’ है. इस थीम का मतलब ‘भूमि पुनर्स्थापन, मरुस्थलीकरण और सूखे से निपटने की क्षमता’ है.
क्या है पर्यायवरण दिवस का उद्देश्य
पर्यावरण का मतलब एक पूरे प्राकृतिक परिवेश से होता है जिसमें हवा, पानी, मिट्टी, पेड़-पौधे, जानवर और अन्य जीव-जंतु सभी शामिल होते हैं और एक-दूसरे के साथ जुड़कर एक समग्र इकोसिस्टम का निर्माण करते हैं. लेकिन मौजूदा समय में जिस तरह से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा है, उससे इंसानों का जीवन खतरे में पड़ गया है. प्रदूषण हर दिन बढ़ रहा है और पेड़ों को काटा जा रहा है, जिससे गर्मी तेजी से बढ़ रही है, पानी की कमी हो रही है, शुद्ध हवा और ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है. इससे जीव-जंतु से लेकर धरती पर मौजूद सभी चीजों को नुकसान पहुंच रहा है. इन स्थितियों को लेकर लोगों को जागरुक करने और समस्याओं का समाधान ढूंढने के उद्देश्य से हर साल विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.