रायगढ़ – संतुलित व स्वच्छ पर्यावरण को बनाये रखने के लिए 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कैरियर कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग , फार्मेसी कॉलेज चिटकाकानी के विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर के आसपास क्षेत्रों में विविध प्रकार के पौधे लगाए | मुकेश कुमार अग्रवाल (डायरेक्टर ) कैरियर एडुकॉम अकादमी रायपुर के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार महाविद्यालय के सभी स्टाफ तथा विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण का पुनीत कार्य किया | सर्वप्रथम विद्यार्थियों के द्वारा ही वृक्षारोपण के लिए उचित तथा आवश्यक गडा खुदाई कर अपने पसंदीदा अनुसार पौधे जिसमे आम, मूंनगा , जामुन , नीम आदि फलदार व औषधीय वृक्ष लगाए गए | लगाए गए वृक्ष के संरक्षण एवं संवर्धन करने हेतु छात्र -छात्रों को उचित सलाह भी दिये गए | इस कार्य के लिए शासकीय उद्यान शाखा बोईरदादर का विशेष योगदान रहा | वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों का भरपूर सहयोग रहा |