Home Blog ट्रोल हुए सोनू निगम, तोड़ी चुप्पी,अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद...

ट्रोल हुए सोनू निगम, तोड़ी चुप्पी,अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद 1 पोस्ट से मचा बवाल, बोले- ये वही गंदगी है, जिसने मुझे…

0

Sonu Nigam got trolled, broke his silence, after BJP’s defeat in Ayodhya, a post created a ruckus, said- this is the same filth that trolled me…

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी तीसरी बार केंद्र में अपनी सरकार बनाने जा रही है। हालांकि नतीजे थोड़े चौकाने वाले हैं। सबसे ज्यादा जिस लोकसभा सीट के रिजल्ट ने लोगों को हैरान किया है, वो है आयोध्या की सीट। जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार हुई है। फैजाबाद से बीजेपी की उम्मीदवार लल्लू सिंह की करारी हार हुई है। यहां पर समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद की 56 हजार से ज्यादा वोटों से जीत हुई है। अब अयोध्या में बीजेपी की हार के बीच एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
‘सोनू निगम’ नाम के एक यूजर ने ये ट्वीट किया है जो सिंगर सोनू निगम का नहीं है। बल्कि सोनू निगम तो ट्विटर पर हैं ही नहीं। मगर नाम सोनू निगम होने की वजह से और ब्लू टिक होने की वजह से लोगों को गलतफहमी हुई और सिंगर सोनू निगम को जनता ट्रोल करने लगी।

RO NO - 12784/140

अब आपको बता दें कि जो लोग इस ट्वीट को सिंगर सोनू निगम का समझकर उन्हें कोस रहे हैं, वो गलतफहमी का शिकार हुए हैं। दरअसल ये ट्विटर अकाउंट सोनू निगम सिंह का है, बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का नहीं। सोनू निगम सिंह वकील हैं और बिहार के रहने वाले हैं। यानी इस अकाउंट का सिंगर सोनू निगम से कोई लेना-देना नहीं है और ना ही इस ट्वीट का। बता दें, सोनू निगम सालों पहले ही ट्विटर से खुद को दूर कर चुके हैं। एक विवाद के बाद सिंगर ने ट्विटर (अब X) से अपना अकाउंट डिलीट कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने कभी इस प्लेटफॉर्म पर वापसी नहीं की।

क्या था ट्वीट

दरअसल, ‘सोनू निगम सिंह’ नाम के एक X यूजर ने अयोध्या में बीजेपी की शिकस्त को लेकर ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है. शर्मनाक है अयोध्यावासियों!’ वेरिफाइड अकाउंट से किए गए इस ट्वीट को देखने के बाद कई यूजर्स ने सिंगर सोनू निगम को निशाने पर ले लिया था.

सोनू निगम को क्यों हुई हैरानी

हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए सिंगर सोनू निगम ने कहा, ‘मुझे हैरानी होती है कि समाचार चैनलों सहित जिन लोगों ने उसे मेरे लिए गलत समझा, उन्होंने उस एक्स के अकाउंट की डिटेल्स को पढ़कर बुनियादी समझदारी की जांच क्यों नहीं की. उनके शख्स ने अपने हैंडल पर लिखा है सोनू निगम सिंह और अपनी डिटेल्स में उन्होंने लिखा है वो क्रिमिनल लॉयर हैं.’

इसी गंदगी के कारण…

उन्होंने आगे कहा, ‘यह बिल्कुल उसी तरह की गंदगी है जिसने मुझे सात साल पहले ट्विटर छोड़ने के लिए मजबूर किया था. मैं कोई सनसनीखेज राजनीतिक टिप्पणी करने में विश्वास नहीं करता और मैं केवल अपने काम पर ध्यान केंद्रित करता हूं. लेकिन यह घटना न केवल मेरे लिए, बल्कि मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए भी चिंताजनक है.’

मेरे सरनेम के इस्तेमाल से गुमराह हो रहे हैं लोग

उन्होंने बिहार के उस क्रिमिनल लॉयर का जिक्र किया, जिसके ट्वीट की वजह से लोगों ने उन्हें खूब खरीखोटी सुनाई. सिंगर ने कहा कि ये पहली बार नहीं हुआ हैं. मेरे फैंस और कुछ वेलविशर्स उन्हें अक्सर सोनू निगम सिंह के ट्वीट के स्क्रीनशॉट भेजते रहे हैं. सोनू निगम ने आगे बताया कि मेरी टीम उसके पास पहुंची और जोर देकर कहा कि वह अपने हैंडल का नाम ठीक कर ले, जिससे लोगों में कन्फ्यूजन न हो. क्योंकि मेरे सरनेम के इस्तेमाल से लाखों लोग गुमराह हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि हम इसे ठीक करने का एक तरीका ढूंढ लेंगे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here