Home छत्तीसगढ़ अभिनव के छात्रों ने पुसौर कॉलेज में किया शैक्षणिक भ्रमण

अभिनव के छात्रों ने पुसौर कॉलेज में किया शैक्षणिक भ्रमण

0

पुसौरः
अभिनव विद्यामंदिर पुसौर के कक्षा ग्यारहवी एवं बारहवी विज्ञान संकाय के विद्यार्थी बोरोडिपा पुसौर स्थित विश्णुचरण गुप्ता षासकीय महाविद्यालय को षैक्षणिक भ्रमण पर षनिवार को प्राचार्य की अनुमति एवं प्रोफेसर श्रीवच्छ भोय के मार्गदर्षन में गये। उक्त महाविद्यालय के रसायन षास्त्र विभागाध्यक्ष व प्रोफेसर डाॅ सरोज कुमार एवं विजय कुमार कांटे प्र्राणि षास्त्र विभागाध्यक्ष ने बच्चों को विशयगत जानकारी देते हुये प्रयेागषाला में विभिन्न उपकरणों के उपयोग एवं प्रयोग विधि को बीएससी बायो के विद्यार्थीयों के माध्यम से बखुबी समझाये। इस बिच उक्त छात्रों का प्राचार्य पतरस किन्डो ने उत्साह वर्धन करते हुये षुभकामनाएं दी। प्रोफेसर बालमकुन्द पटेल वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष तीनों प्रयोगषाला तकनीषियन एवं समस्त स्टाफ का विषेश सहयोग रहा वही बीएससी के विद्यार्थीयों ने अपनी षैक्षिक गतिविधियों का परिचय देते हुये इन्हौने प्राचार्य अक्षय कुमार सतपथी सहित अन्य लोगों का हिमोग्लोबीन टेस्ट भी किया उक्त भ्रमण में व्याख्याता जगन्नाथ प्रधान फुलचंद गुप्ता मनोरमा षर्मा प्रविण कुमार गुप्ता एवं ललिता पटेल का विषेश सहयोग रहा। महाविद्यालय के साफ सफाई अनुषासन एवं गार्डनिंग को देखकर भ्रमण गये उक्त सभी छात्र व षिक्षक स्टाफ प्रभावित हुये वहीं भ्रमण दल प्रमुख प्राचार्य सतपथी ने कालेज के उक्त लोगों को धन्यवाद देते हुये आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here