*जिले को मलेरिया मुक्त बनाने आपसी समन्वय से कार्य करने के दिए निर्देश*
उत्तर बस्तर कांकेर, 11 जून 2024/ कलेक्टर श्री नीलेशकुमार महादेव क्षीरसागर की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत रोग नियंत्रण के लिए अंतर्विभागीय समन्वय बैठक जिला कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के दसवें चरण में जिले को मलेरिया मुक्त करने के उपाय के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मलेरिया मुक्त अभियान केवल स्वास्थ्य विभाग का नहीं बल्कि इस अभियान में सभी विभागों की सहभागिता आवश्यक है। स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों के आपसी समन्वय से ही हम जिले को मलेरिया मुक्त बनाने के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध आम लोगों में भी जागरूकता लाएं और इससे बचाव व सावधानियों के बारे में बताएं। साथ ही लोगों को वितरित किए गए मच्छरदानी को नियमित इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित भी करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे ने अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का दशम चरण 10 जून से प्रारंभ हो गया है, जो 05 जुलाई 2024 तक चलेगा। इस अभियान के तहत् स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर सभी व्यक्तियों की खून जांच की जाएगी। बैठक में राज्य सलाहकार श्री सुबोध शर्मा ने वेक्टर जनित रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इसके रोकथाम के लिए अन्य विभागों के दायित्वों के बारे में बताया।