Home कांकेर दसवीं एवं बारहवीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले मेघावी बच्चों का...

दसवीं एवं बारहवीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले मेघावी बच्चों का हुआ सम्मान

0

 

 

Ro No - 13028/44

संतोष दास मानिकपुरी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए भी सम्मानित किया गया

 

 

कांकेर । शासकीय अधिकारी कर्मचारी मानिकपुरी पनका पनिका समाज प्रकोष्ठ बस्तर संभाग के द्वारा संभागीय समन्वयक संतोष दास मानिकपुरी के मार्गदर्शन एवम् जिला समन्वयक शंकर दास कुलदीप के नेतृत्व में संभाग स्तरीय प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन कबीर कुटी में किया गया। जिसमें बस्तर संभाग के सभी सात जिलों के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश समन्वयक तुलादास मानिकपुरी ने संबोधित करते हुए कहा की शिक्षा समाज के लिए बहुत ही आवश्यक है शिक्षा के बिना हम अधूरे हैं शिक्षा को उच्च शिक्षा में तब्दील करने के लिए जोर देने की आवश्यकता पर बल दिया। तथा बच्चों को कड़ी मेहनत करते हुए बड़ा लक्ष्य बना कर बड़ी-बड़ी परीक्षाओं में सम्मिलित होकर लक्ष्य को हासिल करते हुए उच्च पदों पर आसीन होने की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आगे बढ़ने को कहा। इस अवसर पर गोकुलदास मानिकपुरी प्रांताध्यक्ष मानिकपुरी पनका पनिका समाज ने भी संबोधित करते हुए लगन से पढ़ाई करने की बात कही। अधिकारी कर्मचारी साथियों से अपील भी किया की आप सभी के मार्गदर्शन में ज्यादा से ज्यादा बच्चे उच्च पदों पर जाए इसके लिए कर्मचारी साथियों को ऐसे ही अच्छा कार्य करने को कहा ।कर्मचारियों के इस कार्य को उन्होंने बहुत सराहा।बच्चें लक्ष्य पाकर अपना नाम और समाज का नाम रोशन करने की बात कही। इस अवसर पर बहुत से वक्ताओं से अपना विचार रखे। कक्षा दसवीं से कु .चंचल मानिकपुरी 94.5%, कु कंचन 78%, कु.मानसी72%, कु दीपिका 72%, कु जिज्ञासा 88.10%कु प्राची 74.30% ,साहिल दास 91.30%,ओमकार दास 67%, कु पल्लवी 68.33%, कु रोशनी 88%, कु तृप्ति 78% तथा कक्षा बारहवीं से कु लक्ष्मी मानिकपुरी 75% अंक प्राप्त किया है।इस अवसर पर समाज के शहीद हेमंत मानिकपुरी के पिता सुख दास मानिकपुरी को भी साल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र,सम्मान चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी संतोष दास मानिकपुरी संभागीय समन्वयक बस्तर संभाग को शिक्षा के क्षेत्र में तथा खिलावन दास मानिकपुरी को पेंटिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम को सफल करने में स्थानीय सामाजिक जन पदाधिकारी गण कर्मचारी साथियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर गोकुल दास मानिकपुरी, तुलादास मानिकपुरी, संतोष दास मानिकपुरी , सुरेंद्र दास मानिकपुरी, नरोत्तम दास मानिकपुरी, शंकर दास कुलदीप, गिरजा शंकर मानिकपुरी, खिलावन दास मानिकपुरी , कांशीनाथ मानिकपुरी, पंचरत्न प्रकाश मानिकपुरी , प्रेमदास मानिकपुरी बलराम दास मानिकपुरी , गुरुदास मानिकपुरी , कपिल दास मानिकपुरी, सरादु दास कुलदीप , आनंद दास मानिकपुरी , लुदरू दास मानिकपुरी , रविदास मानिकपुरी , पुष्पा मानिकपुरी , बरखा मानिकपुरी, तुलसी मानिकपुरी सहित बहुत से संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवम सामाजिक जन उपस्थित थे एवं आज के कार्यक्रम में विशेष रूप से प्रतिभावान बच्चों ने शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here