Home Blog Gold Silver Price Today 13 June 2024: जानिए आज का सोने का...

Gold Silver Price Today 13 June 2024: जानिए आज का सोने का भाव क्या है आज सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी, खरीदारी से पहले यहां चेक करें ताजा रेट

0

Gold Silver Price Today 13 June 2024: Know what is the price of gold today, today the price of gold continues to fluctuate, check the latest rate here before buying

आज सोने और चांदी के वायदा कारोबार में गिरावट देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में दोनों की कीमतें घट रही हैं। आइए देखते हैं आज के भाव और कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

Ro No - 13028/44

सोने के वायदा भाव में गिरावट

MCX पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट:

खुला: ₹71,475

खबर लिखे जाने के समय: ₹71,450 (₹520 की गिरावट)

दिन का उच्च स्तर: ₹71,519

दिन का निचला स्तर: ₹71,436

पिछले महीने का उच्चतम स्तर: ₹74,442

चांदी के वायदा भाव में गिरावट

MCX पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट:

खुला: ₹88,946

खबर लिखे जाने के समय: ₹88,435 (₹2,010 की गिरावट)

दिन का उच्च स्तर: ₹88,946

दिन का निचला स्तर: ₹88,332

पिछले महीने का उच्चतम स्तर: ₹96,493

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के भाव

Comex पर सोने का भाव

खुला: $2,340.89 प्रति औंस

पिछला क्लोजिंग प्राइस: $2,354.80 प्रति औंस

खबर लिखे जाने के समय: $2,331.70 प्रति औंस ($23.10 की गिरावट)

सोने की कीमतों में आज कोई खास बदलाव नहीं

ग्लोबल मार्केट में हाजिर सोने की कीमतों में आज कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला. 0311 GMT के अनुसार, हाजिर सोना $2,314.89 प्रति औंस के आसपास रही. हालांकि, अमेरिकी वायदा बाजार में सोने के भाव में 0.2% की बढ़त दर्ज की गई, जो $2,331.40 प्रति औंस पर पहुंच गई. वहीं, चांदी की हाजिर कीमतों में 0.6% की वृद्धि के साथ यह $29.46 प्रति औंस पर पहुंच गई.

MCX पर सोने का भाव (Gold Rate Today)

वहीं, आज यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर सोने का कारोबार(Gold Rate Today) सपाट रहा है. 02.29 बजे 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना आज 0.03% यानी 24 रुपये की गिरावट के साथ 71466 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. बीते दिन सोना 71490 पर बंद हुआ था.

MCX पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today)

हालांकि, आज मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today) बढ़ी है. 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.43% यानी 385 रुपये बढ़कर 89048 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है.बीते दिन चांदी 88663 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

दिल्ली में आज सोने की कीमत (Gold Price in Delhi Today)

राजधानी दिल्ली में 12 जून 2024 को 22 कैरेट सोने की कीमत 66,010 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत करीब 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

22 और 24 कैरेट में क्या है अंतर?

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. वहीं, 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध होता है. इसम में 9% अन्य मेटल जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर सोने की ज्वैलरी तैयार की जाती है.

मिस्ड कॉल से जानें भाव

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा, लगातार अपडेट्स के लिए ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

हॉलमार्क का रखें ध्यान

सोने को खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, जिसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) द्वारा निर्धारित किया जाता है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here