Home Blog बहन बोलीं- ‘हार मान चुकी हूं…’ एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक...

बहन बोलीं- ‘हार मान चुकी हूं…’ एक्टर की डेथ एनिवर्सरी पर भावुक हुए सेलेब्स, फिर आई सुशांत सिंह राजपूत की याद…

0

Sister said- ‘I have given up…’ Celebs got emotional on the actor’s death anniversary, remembered Sushant Singh Rajput again…

मानव, आज ऐसा ही कोई होगा जो इस नाम से वाकिफ नहीं होगा, बस इसी नाम से अपने अभिनय करियर की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत ने की थी. पवित्र रिश्ता के ऑनएयर होते ही टीआरपी टॉप पर थी और हर जगह सिर्फ और सिर्फ मानव और अर्चना की ही बातें होने लगी. इतने बड़े बैनर के शो में काम करके सुशांत अपनी जिंदगी का वो सपना जी रहे थे, जो कभी उन्होंने ख्वाबों में देखा होगा, साल 1986 में बिहार के पटना में जन्में सुशांत शुरू से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी आगे थे, अपने अभिनय के पैशन और सपने के लिए उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग तक छोड़ दी.

RO NO - 12784/140

बहन ने शेयर किया अनदेखा वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने भाई का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुशांत अपनी बहनों के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में श्वेता ने एक इमोशनल नोट लिखते हुए कहा कि, ‘भाई, आपको हमें छोड़े हुए 4 साल हो गए हैं और हम अभी भी नहीं जानते कि 14 जून, 2020 को क्या हुआ था. आपकी मौत एक रहस्य बनी हुई है. मैं सच्चाई के लिए अधिकारियों से अनगिनत बार गुहार लगा चुकी हूं. मैं अपना धैर्य खो रही हूं और अब धीरे-धीरे हार मान रही हूं. लेकिन आज आखिरी बार मैं हर उस व्यक्ति से पूछना चाहती हूं जो इस मामले में मदद कर सकता है. अपने दिल पर हाथ रखें और खुद से पूछें, क्या हम ये जानने के लायक नहीं हैं कि हमारे भाई सुशांत के साथ क्या हुआ? ये एक राजनीतिक एजेंडा क्यों बन गया है? ये इतना सीधा क्यों नहीं हो सकता कि ये बताया जाए कि उस दिन क्या पाया गया और माना जाता है कि क्या हुआ था? प्लीज मैं विनती कर रही हूं. हमें एक परिवार समझकर आगे बढ़ने में मदद करें.’
इसके साथ ही एक अन्य पोस्ट में सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा- ‘क्या इस क्रूर दुनिया में प्यार करना उसकी गलती थी? सुशांत के साथ अन्याय के 4 साल हो गए. क्या वह इसके लायक है?’ श्वेता सिंह कीर्ति की इस पोस्ट पर फैंस भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा साथ ही सुशांत के करीबी दोस्त और एक्टर महेश शेट्टी ने भी उनके लिए न्याय की मांग करते हुए पोस्ट शेयर किया.

महेश शेट्टी ने लिखा- कितना सोच रहा हूं

महेश शेट्टी ने न्याय की मांग करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘और कितनी देर? मैं और कितना सोच रहा हूं? एक और साल बीत गया. ये आसान हो जाता है और समय सब कुछ ठीक कर देता है, लेकिन सवाल परेशान करते रहते हैं, जिससे यह और भी मुश्किल हो जाता है. मैं इंतजार करता रहता हूं, देश के कानून में अपना विश्वास बनाए रखता हूं लेकिन मैं जानने का हकदार हूं. हम जानने के लायक हैं कि आखिर सुशांत को न्याय कब मिलेगा?’

अभिषेक कुमार ने लिखा – भला तुझे आज

इसके अलावा ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ फेम अभिषेक कुमार ने सुशांत सिंह राजपूत की बरसी पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘भला तुझे आज भी कौन भूल पाया है.’

फिर आई सुशांत सिंह राजपूत की याद

सुशांत सिंह राजपूत की डेथ एनिवर्सरी पर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने इमोशनल पोस्ट शेयर की. अंकिता लोखंडे ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सुशांत की फोटो लगाई हुई है. बता दें कि ‘पवित्र रिश्ता’ में अंकिता लोखंडे ने ‘अर्चना’ नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जबकि सुशांत सिंह राजपूत ने ‘मानव’ का किरदार निभाया था. इस शो से दोनों को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. दोनों ने अंकिता और सुशांत ने लगभग 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था.
श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने भाई सुशांत का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में सुशांत अपनी बहनों के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में श्वेता ने एक इमोशनल नोट लिखते हुए कहा कि, ‘भाई, आपको हमें छोड़े हुए 4 साल हो गए हैं और हम अभी भी नहीं जानते कि 14 जून, 2020 को क्या हुआ था. आपकी मौत एक रहस्य बनी हुई है. मैं सच्चाई के लिए अधिकारियों से अनगिनत बार गुहार लगा चुकी हूं.’
‘और कितनी देर?’
महेश शेट्टी ने न्याय की मांग करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ‘और कितनी देर? मैं और कितना सोच रहा हूं? एक और साल बीत गया… ये आसान हो जाता है और समय सब कुछ ठीक कर देता है, लेकिन सवाल परेशान करते रहते हैं, जिससे यह और भी मुश्किल हो जाता है…मैं इंतजार करता रहता हूं, देश के कानून में अपना विश्वास बनाए रखता हूं लेकिन मैं जानने का हकदार हूं… हम जानने के लायक हैं कि आखिर सुशांत को न्याय कब मिलेगा?’

कड़ी मेहनत से बॉलीवुड में सुशांत ने बनाई थी पहचान

लगभग 2 साल तक हम सबके दिलों पर राज करने वाला मानव अब बॉलीवुड इंडस्ट्री की दुनिया की ओर बढ़ रहा था, साल 2013 में आई उनकी फिल्म “काई पो चे!” से उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू किया और मानो टीवी जगत का वह सितारा बड़ी स्क्रीन का ऑल टाइम फेवरेट हीरो बन गया. फिर चाहे “एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी”, “डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी” से लेकर “केदारनाथ” और “छिछोरे” और “सोनचिड़िया” हो, सुशांत सिंह राजपूत देश के बच्चे-बच्चे के फेवरेट हीरों बन गए.

सुशांत की इस सीख को आज भी युवा करते हैं फॉलो

सुशांत को न केवल उनकी अभिनय बल्कि उनकी बातों के लिए भी पसंद किया जाता है, उनकी एक बात जो आजकल की जनरेशन के लिए एक बड़ी सीख है, वह ये है कि “पास्ट के बारे में मैं नहीं सोचता क्योंकि उसमें मेरा कंट्रोल नहीं, फ्यूचर में क्या होगा हमें मालूम नहीं तो अपने आज को बेहतर बनाते हैं”. केवल 2 घंटे की नींद लेने वाले सुशांत आज के युवाओं के लिए एक बड़ी मिसाल है, जहां हम किताबों से दूर भागते हैं, वहीं उनके पास एक पर्सनल लाइब्रेरी थी. अपनी दयालुता, हिम्मत, समर्पण, अपने सपने साकार करने के लिए कड़ी मेहनत, उनका हर एक रोल, दिया हुआ हर एक इंटरव्यू, उसमें बोले हुए हर शब्द उनके फैंस के लिए मायने रखते हैं.

14 जून को जब एक सितारा हमेशा के लिए दुनिया को कह गया अलविदा

14 जून 2020 का वो दिन जिस दिन सिनेमा जगत ने, भारत के हर परिवार ने मानव बन के सबको हसने वाला, एम.एस. धोनी बनके देश के लिए कुछ करने की भावनाएं पैदा करने वाला, सोनचिरैया में डाकू बनकर डराने वाला, केदारनाथ में प्यार सिखाने वाला वो अभिनेता हम सब को अलविदा कह के चला गया. सुशांत सिंह की मौत पर ना जाने कितनी चर्चाएं हुई, ना जाने कितनी अटकले लगाई गई, मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से लेकर, आत्महत्या तक सब पर बहुत सारी चर्चाएं की गई. हालांकि उनकी मौत का सच आज तक सामने नहीं आया, हम सबका पसंदीदा सितारा हम सबका हो कर रह गया.

फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे सुशांत सिंह राजपूत

मुंबई की माया नगरी काफी सुंदर और चमकती हुई नजर आती है, पर अंदर से उतनी ही अंधेरों से भी भरी हुई है. वहां अपने लिए जगह बनाना काफी मुश्किल है, अपने 7 साल के बड़े पर्दे के सफर में सुशांत ने लाखों फैंस का प्यार कमाया, जिन्होंने उनको आज हम सब के बीच अमर बना दिया है. सुशांत आज हम सब के लिए यह मिसाल हैं कि सपने देखने के लिए खुले आसमान की जरुरत होती है और उनको पूरा करने के लिए मेहनत की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here