A huge fire broke out in Kolkata’s glittering mall, 15 fire engines are present at the spot
कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक्रोपोलिस शॉपिंग मॉल की तीसरी मंजिल पर शुक्रवार को भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने का काम किया जा रहा है. साथ ही मॉल की खिड़कियां तोड़कर धुएं बाहर निकाला जा कहा है .एक अधिकारी ने बताया कि कस्बा इलाके में स्थित मॉल में दोपहर करीब 12.15 बजे लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की 10 गाड़ियों को लगाया गया.
फूड कोर्ट में लगी आग
आग की भयावहता को देखते हुए दो हाइड्रोलिक लैडर को भी मंगाया गया है। बताया जा रहा है कि आग शॉपिंग मॉल के ऊपरी मंजिल पर स्थित फूड कोर्ट में लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद
खबर है कि आग लगने के बाद मॉल को खाली करा लिया गया है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं। बता दें कि एक्रोपोलिस माल कोलकाता के सबसे बड़े माल में से एक है।
पार्क सेंटर बिल्डिंग में लगी थी आग
इससे पहले कोलकाता के पार्क स्ट्रीट और कैमक स्ट्रीट के क्रासिंग के निकट पार्क सेंटर नामक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की नौ गाड़ियां मौके पर पहुंची। बताया गया कि कि बिल्डिंग में एक रेस्तरां है जहां पहले आग लगी और फैल गई।
धुएं से भरा मॉल
अधिकारी ने कहा, “फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है. अग्निशमन अभियान जारी है. कुछ दमकलकर्मी ऑक्सीजन मास्क पहनकर इमारत में दाखिल हुए हैं.” कोलकाता यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पूरा इलाका धुएं से भर गया है और मॉल के सामने यातायात की आवाजाही नियंत्रित कर दी गई है.
आग से मची अफरा तफरी
एक्रोपोलिस शॉपिंग मॉल में जिस वक्त आग लगी, अंदर कई सारे लोग मौजूद थे. आग लगते ही मॉल में अफरा तफरी का माहौल बन गया. लोग बस किसी तरह से मॉल से बाहर निकलना चाहते थे. मॉल के अंदर फंसे लोगों को किसी तरह से निकाला गया. राहत बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है.
दिल्ली के चांदनी चौक में आग से 50 से अधिक दुकानें जली
दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में बृहस्पतिवार शाम लगी आग में 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं और दमकल कर्मी रातभर आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इमारतों के गिरे हुए कुछ हिस्सों में अब भी लपटें उठ रही हैं और प्रशीतन अभियान जारी है. चांदनी चौक के पुराने कटरा मारवाड़ी मार्केट में बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे आग लग गई. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि आग पर सुबह साढे चार बजे काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया,‘‘ प्रशीतन अभियान के लिए आठ दमकल गाड़ियां तैनात की गई हैं. पचास से अधिक दमकल गाड़ियों और 200 कर्मचारियों ने रात भर आग पर काबू पाने का प्रयास किया.”
अचानक नजर आईं आग की लपटें
इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है. रिपोर्ट के मुताबिक आग पार्क स्ट्रीट पर एक बहुमंजिला इमारत से सटे रेस्टोरेंट में लगी, जिसके बाद इमारत की ऊंची मंजिलों से गहरा धुआं और आग की लपटें निकलती देखी गईं. आसपास की आवासीय इमारतों और कार्यालयों के लोग आग देखकर डर गए और सड़क पर पहुंच गए.
फॉरेसिंक जांच कर ढूंढने की कोशिश
आग लगने का कारण फॉरेंसिक जांच के बाद पता चलेगा और अधिकारी इस बात की जांच करेंगे कि रेस्टोरेंट मालिक ने सुरक्षा नियमों का पालन किया था या नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जांच के बाद नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
आग बुझाने की कोशिश जारी
दमकल विभाग के अधिकारी मॉल के अंदर से संचालित होने वाले विभिन्न कार्यालयों से लोगों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार, आग का वास्तविक स्रोत अभी भी अज्ञात है। आग लगने के बाद मॉल से कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें लोगों को बाहर भागते हुए देखा जा सकता है।