Home Blog 50 पाव देशी मंदिरा के साथ आरोपी बाराद्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तार…..

50 पाव देशी मंदिरा के साथ आरोपी बाराद्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तार…..

0

The accused with 50 pounds of Desi Mandira was arrested by Baradwar Police…..

सक्ती। अवैध रूप से शराब कब्जे में रखने वाले एक आरोपी को 50 पाव देशी मंदिरा के साथ थाना बाराद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार
नाम आरोपी – संतोष यादव पिता भुस्दाम यादव उम्र 45 वर्ष सा. लवसरा, धाना बाराद्वार जिला सक्ती छ.ग.
घटना का विवरण – मामले का विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदया सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले शराब कोचियों पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया, सुश्री रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती श्री मनीष कुंवर के मार्गदशन पर दिनांक 16.06.24 को मुखबीर के द्वारा जैजैपुर रोड के पास बाराद्वार में एक व्यक्ति अपने झोला मे भारी मात्रा में देशी प्लेन मंदिरा शराब बिक्री हेतु रखा है और ग्राहक का इंतजार कर रहा है सूचना देने पर मुखबीर के बताये स्थान मे जाकर तत़काल रेड कार्यवाही कर आरोपी संतोष यादव पिता भुस्दाम यादव उम्र 45 वर्ष सा. लवसरा, धाना बाराद्वार जिला सक्ती छ.ग. के कब्जे से एक सफेद रंग के झोला के अंदर में रखा 50 पाव देशी प्लेन मंदिरा प्रत्येक मे 180 मिली. शराब भरी हुई कीमति 4500/- रूपये मिला जिसे आबकारी एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम का सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर मान. न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक प्रवीण राजपूत, प्रआर. मनीष राजपूत, आर. योगेश राठौर, आर.घनश्याम पाण्डेय, आर. रामकुमार यादव, आर. कंचन सिदार का विशेष योगदान रहा

RO NO - 12784/140

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here