बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय द्वारा समय-समय पर संग्राहकों की समस्या से शासन को अवगत कराया गया
बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – राज्य शासन द्वारा बीजापुर सुकमा एवं नारायणपुर जिले के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए सत्र 2024 के तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान की स्वीकृति दी। नगद भुगतान के लिए कौन से संग्राहक पात्र होगें, इसका निर्धारण कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक प्रकरण का नगद भुगतान कलेक्टर की अनुमति से होगा। समस्त नगद भुगतान की कार्यवाही जिला कलेक्टर के पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में सम्पन्न किया जायेगा। प्रत्येक जिले में जिला कलेक्टर तथा वन मंडलाधिकारी एवं प्रबंध संचालक, जिला यूनियन द्वारा आपसी समन्वय से प्रस्तावित क्षेत्र के अंतर्गत हाट बाजार या अन्य उपयुक्त स्थान पर कैम्प का आयोजन कर संबंधित संग्राहकों को तेन्दू पत्ता संग्रहण कार्ड में उचित प्रविष्टि कर नगद भुगतान करते हुये पावती प्राप्त करें । नगद भुगतान के पूर्व पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जावे तथा नगद भुगतान से संबंधित समस्त कार्य की संपूर्ण विडियोग्राफी करते हुये प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा ।
संबंधित जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में उपरोक्त कैम्प के दौरान संग्राहकों को आवश्यकतानुसार आधार कार्ड जारी करने, बैंक खाता खुलवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस हेतु सी.एस.सी. स्थानीय बैंक आदि से आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जाएगा। संग्राहकों द्वारा प्राप्त बैंक खाता विवरण के अनुरूप संग्राहक सर्वेक्षण साफ्टवेयर / तेन्दूपत्ता पेमेंट साफ्टवेयर में आवश्यक पंजीयन आदि जिला यूनियन तथा सी.एस.सी. के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। उपरोक्त भुगतान तत्काल प्रदान किया जाकर, 15 दिवस के भीतर पूर्ण किया जावेगा, इसका प्रतिवेदन प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य लघु वनोपज संध, नवा रायपुर द्वारा प्रस्तुत किया जावेगा। बीजापुर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय द्वारा समय-समय पर वस्तुस्थिति से शासन को अवगत कराया गया। जिसके परिणामस्वरूप अब तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान प्रदान किया जा सकेगा।