Home Blog Chandu Champion Box Office: तीसरे दिन कर डाली छप्परफाड़ कमाई, बॉक्स ऑफिस...

Chandu Champion Box Office: तीसरे दिन कर डाली छप्परफाड़ कमाई, बॉक्स ऑफिस पर ‘चंदू चैंपियन’ ने भरी ऊंची उड़ान,

0

Chandu Champion Box Office: Made a huge earning on the third day, ‘Chandu Champion’ flew high at the box office,

कार्तिक आर्यन ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे बॉकस ऑफिस के चैंपियन हैं. एक्टर की लेटेस्ट रिलीज कबीर खान निर्देशित फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस फिल्म का रिलीज से पहले काफी बज था वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘चंदू चैंपियन’ को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिक्स्ड रिव्यू मिला. फिल्म की शुरुआत बेशक थोड़ी धीमी रही लेकिन वीकेंड पर इसने रफ्तार पकड़ ली. शनिवार को फिल्म ने दमदार कलेक्शन किया था. चलिए यहां जानते हैं ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे को कितने करोड़ कमाए?

Ro No - 13028/44

‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन?

‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन के हैरान कर देने वाले ट्रांसफॉर्मशन ने इस फिल्म के लिए पहले ही काफी बज क्रिएट कर दिया था. ये फिल्म भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की लाइफ पर बेस्ड एक एक स्पोर्ट्स बायोग्राफिकल ड्रामा है. फिल्म की कहानी और कार्तिक की दिल छू लेने वाली एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है.
इसी के साथ इस ने फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. फिल्म की कमाई की बात करें तो ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के पहले दिन 5.40 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में तेजी आई और इसने 7.70 करोड़ का कारोबार किया. वहीं अब ‘चंदू चैंपियन’ की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के आंकड़े आ गए हैं.
तरण आदर्श के आंकड़ों के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी संड को 11 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ ‘चंदू चैंपियन’ का तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 24.11 करोड़ रुपये हो गया है.

‘चंदू चैंपियन’ ने ‘शहजादा’ के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का तोड़ा रिकॉर्ड

‘चंदू चैंपियन’ की शुरुआत थोड़ी धीमी रही लेकिन फिर अच्छे वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इस फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर 21 करोड़ ये शानदार कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ कार्तिक आर्यन ने अपनी ही फिल्म ‘शहजादा’ के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. बता दें कि ‘शहजादा’ ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 20.20 करोड़ की कमाई की थी. फिलहाल ‘चंदू चैंपियन’ बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है. हालांकि अब असली टेस्ट मंडे को होगा. देखने वाली बात होगी कि ‘चंदू चैंपियन’ सोमवार को कैसा परफॉर्म करती है.
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन के अलावा भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, अनिरुद्ध दवे और विजय राज ने अहम रोल प्ले किया है.

कार्तिक आर्यन को मिली इतनी फीस

बहरहाल, अगर कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के बजट और एक्टर की फीस की बात की जाए तो इसका बजट 120 करोड़ है। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि उन्हें इस फिल्म के लिए 25 करोड़ रुपए बतौर फीस मिले हैं। फिल्म में कार्तिक के साथ विजय राज, भुवन अरोड़ा और राजपाल यादव भी अहम रोल में हैं। इसके साथ ही अगर कहानी की बात की जाए तो इसमें 1972 में भारत को पैरालंपिक में गोल्ड मैडल दिलाने वाले मुरलीकांत पेटकर की कहानी को दिखाया गया है। इसमें कार्तिक मुरलीकांत की भूमिका में हैं। एक्टर ने इस रोल के लिए तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन किया है।

चंदू चैंपियन के बारे में

फिल्म ने शुक्रवार को सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शानदार शुरुआत की। चंदू चैंपियन, फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के असाधारण जीवन पर आधारित है। कबीर खान द्वारा निर्देशित, इसमें कार्तिक आर्यन ने चंदू नामक मुख्य किरदार निभाया है।
फिल्म में कार्तिक भारतीय सेना के सिपाही, पहलवान, मुक्केबाज, 1965 के युद्ध के दिग्गज और तैराक सहित कई उम्र और चरणों में किरदार निभाते हैं। फिल्म दर्शकों को दृढ़ संकल्प, लचीलापन और जीत की रोलरकोस्टर जर्नी पर ले जाती है। चंदू चैंपियन में विजय राज, भुवन अरोड़ा और राजपाल यादव भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

चंदू चैंपियन की हालिया स्क्रीनिंग

गुरुवार को, फिल्म की टीम ने मुंबई में चंदू चैंपियन की स्क्रीनिंग भी की थी। स्क्रीनिंग में विद्या बालन, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे, शनाया कपूर, सुनील शेट्टी और अन्य सितारों ने हिस्सा लिया। कार्तिक ब्लू डेनिम और स्नीकर्स के साथ ब्लैक और ग्रे चेक शर्ट पहने हुए स्टाइल में पहुंचे। गुरुवार शाम को मुरलीकांत पेटकर भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए।

‘चंदू चैंपियन’ ने रविवार को की छप्पर फाड़कर कमाई

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘चंदू चैंपियन’ ने एडवांस बुकिंग कुछ खास नहीं की और यह वजह है पहले वीकेंड पर ये फिल्म उम्मीद से कम नजर आई है। हालांकि शनिवार और रविवार को इस फिल्म ने जोर का दम लगाया और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर खूब दिखा भी है। करीब 4.75 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने शनिवार को लगभग डबल यानी 7 करोड़ की कमाई की। रविवार को इस फिल्म ने और जबरदस्त कमाई की। कार्तिक की फिल्म ने रविवार को करीब 10 करोड़ की शानदार कमाई की है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 21.75 करोड़ के आसपास हो चुकी है।

‘चंदू चैंपियन’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी शानदार कमाई की है। इस फिल्म ने जहां दो दिनों में वर्ल्डवाइड 17 करोड़ की कमाई की थी वहीं तीन दिनों में इसने करीब 28 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है।

सिनेमाघरों में चल रही ‘मुंज्या’ रोज कमाल कर रही है

वहीं पिछले 10 दिनों से सिनेमाघरों में चल रही ‘मुंज्या’ छप्परफाड़ कमाई कर रही है। मोना सिंह और शारवरी वाघ स्टारर हॉरर-कॉमेडी ‘मुंज्या’ की कमाई पहले दिन से ही लोगों को हैरान कर रही है। मुंज्या’ की कहानी खौफनाक है और ये लोगों को काफी पसंद भी आ रही है। ये फिल्म मैडॉक फिल्म्स की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है जिसमें इस फिल्म से पहले ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘रूही’ जैसी फिल्में बन चुकी हैं। ये सभी फिल्में लोगों को पसंद आई थीं और ‘मुंज्या’ भी खूब पसंद कर रहे हैं दर्शक। ये हॉरर-कॉमेडी है जिसकी कहानी पुणे और कोंकण क्षेत्र के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें शरवरी और अभय के अलावा मोना सिंह भी अहम भूमिका में हैं।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here