दिव्यांग और युवा मतदाताओं ने किया उत्साह पूर्वक मतदान
नारायणपुर – विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 84 नारायणपुर अजजा में आज मंगलवार को हो रहे मतदान के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। संवेदनशील क्षेत्र कुरूशनार में भी बड़ी संख्या में नक्सलियों के भय को दरकिनार करते हुए मतदाताआंे ने पूरे जोश के साथ सवेरे से ही घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर मतदान किये। मतदान केन्द्रों पर महिला पुरूषांे की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। बुजुर्ग मतदाताओं के साथ नये मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक घरों से निकलकर मतदान करने आगे आये। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नारायणपुर में प्रातः 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान, 11 बजे तक 21.6 प्रतिशत, 1 बजे तक 46 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 53.55 प्रतिशत मतदान करने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ।
बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
नारायणपुर विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों में बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्राथमिक चिकित्सा, व्हीलचेयर तथा मतदान मित्र जैसी सुविधा जरूरी उपलब्ध कराई गई जिसके माध्यम से बिना किसी परेशानी के मतदाताओं ने मतदान किया।
इन मतदाताओं में मतदान केंद्र क्रमांक 49 डीएनके वार्ड की 85 वर्षीय राधिका मंडल, मतदान केंद्र क्रमांक 61 महावीर चौक पारा की 65 वर्षीय दिव्यांग श्रीमती रमोती बाई देवांगन तथा मतदान केंद्र केंद्र क्रमांक 54 आश्रम वार्ड की 72 वर्षीय श्रीमती रूखमणी गावड़े ने मतदान किया।