सक्ति । डॉ जी. बी. सिंह जब से बीएमओ बने है तब से लगातार विकासखंड में तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रोज नए कार्य कर रहे हैं जैसे कि स्टाफ की बैठक आयोजित कर, प्रत्येक पीएचसी में जाकर ब्यवस्था सुधारना व राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा हो या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ब्यवस्था, सीएचसी सक्ती में स्ट्रीट लाइट, पार्किंग व्यवस्था, अस्पताल के सामने ग्रिल हो या आपातकालीन कक्ष बनाना हो या आपातकालीन ब्यवस्था दुरुस्त करना या फिर हॉस्पिटल की साफ सफाई इसी कड़ी में बीएमओ ने सामुदायिक
स्वास्थ्य केन्द्र में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आईकार्ड बांटा जिससे आए हुए मरीजों को स्टाफ तथा अन्य को पहचानने में कोई परेशानी ना हो और सभी स्टाफ को एकजुट रहने हेतु फोटोशूट भी करवाया और सभी को अच्छे से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किए एवं सभी को अनुशासन में और नियमों में रहने की और कार्यो को करने आदेशित किये है। साथ ही साथ विकासखंड के समस्त स्टाफ को आईकार्ड बनाने हेतु निर्देशित किए। इस तरह के आयोजन से समस्त स्टाफ में खुशी का माहौल देखा जा रहा हैं।
हमने सब के सहयोग से बेहतर को और ज्यादा बेहतर करने का काम किया है,आगे भी यह जारी रहेगा ताकि अस्पताल प्रबंधन और आमजन को किसी प्रकार की कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े
डाक्टर गजेंद्र बहादुर सिंह
बीएमओ सक्ती