Home Blog आवापल्ली सहकारी बैंक के लेन-देन से परेशान, खेती-किसानी के मौसम में दुरांचल...

आवापल्ली सहकारी बैंक के लेन-देन से परेशान, खेती-किसानी के मौसम में दुरांचल क्षेत्र किसान

0

 

जिला प्रशासन होगा सख्त बैंक सुधारेगा व्यवस्था ग्रामीणों को है भरोसा

Ro No - 13028/44

बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला – बीजापुर जिले के आवापल्ली ब्लॉक से ऐसी तस्वीर निकाल कर आया सामने, जहां एक तरफ बैंकों की व्यवस्था बैंकों के कार्य प्रणाली किसानों की व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण भूमिका सवाल उठना लाजिमी है। वहां तब जब बैंकों से ग्रामीण परेशान हो यहां सुनकर आप भी कहेंगे ऐसे कैसे किसान परेशान इसलिए क्योंकि यहां मौसम खेती किसानी का दुसरी तरफ अपने खातों में डाले रकम को लेने जब किसान आते हैं कई दिनों का चक्कर लगाकर तक जाये सोचों। वही बैंक के सामने कतार इस तरह जैसे फ्री में कुछ मिल रहा हो लेकिन बैंक की व्यवस्था में सुधार करने जिम्मेदार नजरअंदाज करते दिखे ऐसी तस्वीर आज की कुछ अलग है । इस संबंध में हमें कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कई दिनों से आना शाम तक समय बिताने बाद कुछ काम नहीं होने से निराश वापस अपने गांव चले जाना वहीं कुछ रुकते हैं जहां उनकी रहने की व्यवस्था सही नहीं छोटी सी तहसील यहां कोई होटल भी नहीं, काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा यहां हर दिन का आवापल्ली का हाल । वही इस बैंक की व्यवस्थाएं इन दिनों दिन बद से बत्तर । इस बैंक के अलावा अगर किसानों को जिला मुख्यालय आना हो तो जिला मुख्यालय भी वही स्थिति है छोटी सी जगह लाईन बड़ी हाईवे सड़क पर पहुंचती है भीड। अगर बात करें आवापल्ली सहकारी बैंक के आधार क्षेत्रों की तो बासागुडा, आवापल्ली, उसूर , पामेड़, तिम्मापुर, मुरदोंडा, वा अन्य कई अतिसंवेदनशील क्षेत्र के किसान सिर्फ एक ही बैंक पर निर्भर है और इस बैंक की व्यवस्था ऐसा। कुछ किसान बताते हैं कि या हमारे बारिश के मौसम में खेती किसानी करने खाते में आए धान बेचे गए समर्थन मूल्य को निकालने आते हैं पर निकाल नहीं पाते समय से बैंक से हमें नहीं मिल पाता शासन को इस पर ध्यान देना चाहिए, जिम्मेदार बैंक कर्मचारियों को हिदायत देते अव्यवस्थाओं में सुधार करने किसानों के लिए एक व्यवस्था सुनिश्चित करें। वही इस क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों को बासागुड़ा में एक बैंक खुलने से आसपास के क्षेत्र के लोग आवापल्ली मुख्यालय जाने से बच जायेंगे। क्षेत्र के इस बैंक के खाताधारक और किसानों का कहना है कि जिला प्रशासन इस पूरे बैंक के रवैये पर सख्त हिदायत देने के साथ ही बासागुडा में भी यह बैंक खुलवाने की पहल करें, ताकि उस क्षेत्र के किसानों को लाभ हो या भी कहना है हालांकि जिले के वर्तमान कलेक्टर अनुराग पांडेय क्षेत्र में कोई भी मामला संज्ञान में आने पर व्यवस्थाओं में सुधार करने सख्त हिदायत देते दिखते हैं इस पूरे मामले में भी देखना होगा कि बैंक किस तरह अपनी व्यवस्थाएं सुधारेगा ताकि किसानों को परेशानी ना हो देखने वाली बात होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here