T20 World Cup 2024: Hope’s explosive half-century, West Indies beat USA by 9 wickets,
टी-20 विश्व कप 2024 के 46वें मुकाबले में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए USA क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सुपर-8 में अपनी पहली जीत दर्ज की, जबकि USA को अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए USA की टीम 128 रनों पर सिमट गई, जिसे वेस्टइंडीज ने मात्र 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज की बेहतरीन जीत
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और 3 रन के कुल स्कोर पर पहली सफलता हासिल की। USA के लिए एंड्रीज गौस (29) और नीतीश कुमार (20) ने साझेदारी निभाई, लेकिन बाकी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहे और पूरी टीम 19.5 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने शाई होप (82*) और निकोलस पूरन (27*) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 10.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
USA की बल्लेबाजी रही बेहद खराब
USA की टीम के बल्लेबाज कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके। एंड्रीज गौस (29) और नीतीश कुमार (20) ने सर्वाधिक रन बनाए। 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और बाकी बल्लेबाज टिकने के बाद विकेट गंवाते रहे। इस कारण पूरी टीम 128 रन पर सिमट गई।
गेंदबाजी में चेज और रसेल का जलवा
वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए। उन्होंने एरोन जोन्स (11), कोरी एंडरसन (7), और हरमीत सिंह (0) को आउट किया। चेज ने 4 ओवर में केवल 19 रन दिए। आंद्रे रसेल ने 3.5 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ ने 2 और गुडाकेश मोती ने 1 विकेट हासिल किया।
होप का धमाकेदार अर्धशतक
वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप ने तूफानी पारी खेलते हुए महज 26 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक है और टी-20 विश्व कप में USA के खिलाफ पहला अर्धशतक भी है। होप ने 39 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से 82 रन बनाकर नाबाद रहते हुए वेस्टइंडीज को जीत दिलाई। इस शानदार प्रदर्शन के साथ वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट में अपनी पकड़ मजबूत की है और आने वाले मुकाबलों के लिए आत्मविश्वास बढ़ाया है।
शाई होप ने खेली नाबाद 82 रन की पारी
दूसरे छोर से शाई होप का बल्ला रन उगलता रहा। होप ने मात्र 26 गेंद पर अपना अर्धशतक जड़ा। निकोलस पूरन के साथ मिलकर टीम को 10.5 ओवर में 130 रन बनाकर मैच जीता दिया। होप ने 39 गेंद पर 8 छक्के और 4 चौकों की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। पूरन ने 12 गेंद पर तीन छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 27 रन बनाए।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 128 रन बनाकर सिमट गई। आंद्रे रसेल और रोस्टन चेज ने तीन-तीन विकेट लिए। अमेरिका की तरफ से गौस ने सर्वाधिक 29 रन की पारी खेली। वहीं, नितीश कुमार ने 20 रन बनाए।
वेस्टइंडीज ने आखिरी 14 गेंद में ठोके 53 रन
वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप ने 4 चौके और 8 छक्के की मदद से 39 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए। निकोलस पूरन 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 12 गेंद में 27 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज ने आखिरी 53 रन 14 गेंदों पर बनाए। वेस्टइंडीज ने रन रेट के मामले में इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया और ग्रुप 2 में दूसरे स्थान पर पहुंच गया।
रोस्टन चेज बने प्लेयर ऑफ द मैच
वेस्टइंडीज की इस जीत में उनके गेंदबाजों की अहम भूमिका रही। यही वजह रही कि रोस्टन चेज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। अमेरिका ने खेल की शानदार शुरुआत की, लेकिन पावरप्ले के बाद रोस्टन चेज ने उन्हें पीछे धकेल दिया। रोस्टन चेज ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए। आंद्रे रसेल ने भी 3 विकेट लिए और अमेरिका सभी विकेट गंवाकर सिर्फ 128 रन ही बना सका।
वेस्टइंडीज का था नेट रन रेट पर जोर
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की नजर शुरुआत से ही नेट रन रेट पर थी। उसके सलामी बल्लेबाज शाई होप ने मौके का पूरा फायदा उठाया और अपना अब तक का सबसे बड़ा टी20 इंटरनेशनल स्कोर बनाया। उन्होंने महज 26 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। जॉनसन चार्ल्स ने भी दूसरे छोर से रन बनाने की कोशिश की, लेकिन हरमीत सिंह की गेंद पर आउट हो गए।
शाई होप ने लगाई छक्कों की हैट्रिक
हालांकि, वेस्टइंडीज पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा। शाई होप ने मिलिंद कुमार के खिलाफ छक्कों की हैट्रिक लगाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। फिर निकोलस पूरन ने ड्रिंक्स के बाद सौरभ नेत्रवलकर की गेंद पर दो छक्के जड़कर मैच को 9 ओवर से ज्यादा गेंदें शेष रहते ही समाप्त कर दिया। 129 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने 11 छक्के और 7 चौके लगाए और अपनी पूरी ताकत से जीत दर्ज की।
बारिश के कारण देर से हुआ टॉस
बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में बारिश के कारण देर से टॉस हुआ। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका की टीम 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 128 रन पर ऑलआउट हुई। वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
अमेरिका के लिए एंद्रीस गौस ने बनाए सबसे ज्यादा रन
इससे पहले अमेरिका की ओर से विकेटकीपर एंद्रीस गौस ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। उनके अलावा नितीश कुमार (20 रन), एरोन जोंस (11 रन), मिलिंद कुमार (19 रन), शैडली वैन (18 रन) और अली खान (14 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल ने 31 और रोस्टन चेज ने 19 रन देकर 3-3 विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए। गुडाकेश मोती भी एक विकेट लेने में सफल रहे।