नारायणपुर :- विहंगम योग संत समाज के द्वारा दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम दिवस 21 जून को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर प्रातः 6:00 बजे से आसन प्राणायाम, ध्यान साधना पश्चात् प्रसाद वितरण किया गया। द्वितीय दिवस में कबीर साहेब प्राक्ट्य दिवस के अवसर पर विहंगम योग संत समाज के द्वारा सत्संग भवन नारायणपुर में सैकड़ो भक्त, श्रद्धालुओं के द्वारा “अ”अंकित श्वेत ध्वजारोहण कर 05 कुण्डीय विश्व शान्ति वैदिक हवन यज्ञ किया गया और उसके बाद भोजन प्रसाद वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिले भर से बेनूर, कलेपाल, छोटेडोंगर, कुकराझोर, कोचवाही, महिमागवाडी, करलखा, तेलसी, खड़ीबहार, गौरदंड, राजपुर, हुच्चाकोट, गोहड़ा, आलमेर, तथा अन्य ग्रामों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे।
उक्त कार्यक्रम में विशेष सहयोग जितेंद्र रजक, युधिष्ठिर देवांगन जी, बब्बन यादव, घनश्याम देवांगन, दयाराम देवांगन, संजय सेठिया, महावीर भोयर, कमलेश साहू, मन्नू कोठारे, देवनारायण सेन, महेश राम नाग, सुखमन ध्रुव, सुखलाल पोटाई, हीराजय निषाद, हिमांशु दरों, बबली साहू, डोमिन साहू, उषा भोयर, कल्याणी निषाद, रेशमा कोराम, बृजलाल कोराम, श्रीमती चंपा पोटाई, पुष्पलता सारथी, वंदना कौशिक, खेमिन यदु, किशोर यादव, फगेंद्र निषाद, मंगल कुमेटी, सनवारी पोटाई, दिनेश जैन, नीलबत्ती नेताम, गमला उर्वशा, आदि मौजूद रहे। प्रशान्त यदु, संयोजक विहंगम योग संत समाज नारायणपुर।