Home छत्तीसगढ़ पनका समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाई कबीर पंथ जयंती

पनका समाज के लोगों ने धूमधाम से मनाई कबीर पंथ जयंती

0

 

नारायणपुर :- जिला नारायणपुर में कबीर पंथ के अनुयायियों ने सद्गुरु कबीर साहेब का प्राकट्य दिवस के मौके पर कबीर कुटी में पूजा-अर्चना की गई। दोपहर बाद बरसाईत चौका-आरती में कबीर साहेब के अनुयायियों समेत सभी पंथ के लोगों की भीड़ उमड़ी। चौका आरती के बाद प्रसाद बांटा गया। इस मौके पर कबीर धर्म प्रचारक व जिला अध्यक्ष मन्नूलाल मानिकपुरी ने कबीर जयंती की विशेषता बताया कि आखिर क्यों कबीर जयंती धूम धाम से मनाया जाता है। संत कबीर दास जी का जन्म काशी के लहरतारा नाम स्थान पर हुआ था। जिस समय कबीर दास का जन्म हुआ उस दौर में समाज में तमाम तरह की बुराइयां व्याप्त थीं। उस दौर में धर्म के नाम पर पाखंड पुरजोर तरीके सै फैला हुआ था। ऐसे में संत कबीर दास ने अपनी रचनाओं के माध्यम से चल रहे आडंबर और अंधविश्वास का जमकर विरोध किया। यही कारण है कि आज संत कबीर दास को एक बड़े समाज सुधारक के रूप में जाना जाता है। कबीर पंथ के लोगों द्वारा इसीलिए ईश्वर का स्थान दिया गया है । कबीर जयंती हर साल ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा तिथि को कबीर दास की जयंती के रूप में मनाया जाता है। इस बार संत कबीर जयंती 22 जून 2024 को मनाया गया। उन्होंने अपने पूरे जीवन में समाज की बुराइयों को दूर करने के लिए कई दोहे और कविताओं की रचना की. कबीर दास जी के दोहे आज भी लोगों में काफी प्रचलित हैं. संत कबीर ने अपने जीवन में समाज से पाखंड, अंधविश्वास को दूर करने के लिए पुरजोर कोशिश की थी। कबीर जयंती प्रकट दिवस में बड़ी संख्या समाज के पदाधिकारी व सदस्य सम्मिलित हुए जो निम्न है जिला अध्यक्ष मन्नूदास मानिकपुरी, ब्लॉक अध्यक्ष अमलूदास मानिकपुरी, भादूदास मानिकपुरी,बालचन्द मानिकपुरी ,मिश्रीदास मानिकपुरी,पवनदास मानिकपुरी,सुरेशदास मानिकपुरी ,संजयदास मानिकपुरी प्रेमदास मानिकपुरी ,फूलदास बघेल,प्रेमदास कुलदीप,मोहन दास कुलदीप,सुखचन्द कुलदीप, मनीराम मानिकपुरी,हेमन्त मानिकपुरी ,चुन्नीदास बघेल
में समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

RO NO - 12784/140

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here