बीजापुर@रामचन्द्रम एरोला- राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर एवं जय कुमार होता, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दंतेवाड़ा, जिला.द०ब०दंतेवाड़ा (छ०ग०) के मार्गदर्शन में ताजुद्दीन आसिफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर, जिला-बीजापुर (छ०ग०) द्वारा 21 जून 2024 को “अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर न्यायालय परिसर बीजापुर में योग का आयोजन किया गया। ताजुद्दीन आसिफ, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर, जिला-बीजापुर (छ०ग०) द्वारा अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारियों को योगा कार्यक्रम के दौरान योगा के विभिन्न आसन, सूर्य नमस्कार, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भस्त्रीका कराया, भुजंग आसन, मतस्य आसन, शवासन इत्यादि कराया गया। साथ ही साथ योगा के माध्यम से निरोग एवं सात्विक जीवन जीने हेतु कर्मचारीगण को प्रतिदिन योगा करने के लिए प्रेरित किया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” में व्यवहार न्यायालय बीजापुर के न्यायालयीन कर्मचारीगण पीताम्बर सिंह मण्डावी (प्रस्तुतकार), शिवशंकर तोगर (स्टेनोग्राफर), गौरैया गोटा (निष्पादन लिपिक), कमल ठाकुर (नायब नाजिर) सुरजीत कोरम (सहायक ग्रेड-3), बिरेन्द्र कुमार कुआर्य (सेल अमीन), सुनील कुमार मौर्य (वाहन चालक), विरेन्द्र भास्कर (भृत्य) एवं डोमेन्द्र कुमार साहू (कोर्ट मोहर्रिर) भी उपस्थित रहे हैं।