Home छत्तीसगढ़ आदिवासी स्वरोजगार योजनान्तर्गत रोजगार स्थापित करने हेतु 16 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

आदिवासी स्वरोजगार योजनान्तर्गत रोजगार स्थापित करने हेतु 16 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित

0

 

नारायणपुर- छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा संचालित नारायणपुर जिले के अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक युवतियां जो स्वयं के रोजगार स्थापित करना चाहते हो जिनकी आयु सीमा 18 से 50 वर्ष के बीच हो वर्ष 2024-25 हेतु हितग्राहियों को आदिवासी स्वरोजगार योजनान्तर्गत रोजगार स्थापित करने हेतु विभिन्न व्यवसाय बेकरी कार्य, भोजन बनाना, चाट की दुकान, इंग्लिश कोचिंग क्लासेस एवं सहायता समूह का लेखा संधारण, हेयर कटिंग सेलून, ब्यूटी पार्लर, चाय केटिंग एवं नाश्ता केन्द्र, योग शिक्षा, बच्चो की देखभाल (झूलाघर) लॉडीकार्य, रफूगिरी एवं रंगाई कार्य, घड़ी साज, विद्युत यंत्र सुधारक, साइकल मरम्मत, स्कूटर मोपेड टू व्हीलर रिपेरिंग, घर की साज संभाल, बागवानी एवं नर्सरी, पशु पालन एवं मुर्गी पालन, फुटकर विक्रेता, मसाला स्टेशनी, सिलाई कढ़ाई बुनाई, स्वेटर बुनाई, मसरूम उत्पादन, ईट खापरा निर्माण, डिर्टिजेंट पावडर निर्माण, लघु वन हार्डवेयर मरम्मत व्यवसाय टाटपटट्री, दरी बुनाई व्यवसाय, रेडियो टी.वी. टेप रिपेरिंग व्यवसाय, कास्ट कला फर्नीचर व्यवसाय, दोना पत्तल निर्माण, स्टेशनरी फाईल मेकिंग व्यवसायों से संबंधित ऋण प्रदाय करने हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है।

RO NO - 12784/140

योजना में आवेदन करने वाले उम्मीद्वार के पास आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के साथ ही शैक्षणिक योग्यता, मतदाता परिचय पत्र और गरीबी रेखा राशन कार्ड एवं आधार कार्ड पेन कार्ड आवेदक स्वयं का पासपोर्ट साईज फोटो, बैंक खाता, वार्षिक आय 1,50,000 से अधिक न हो। सभी वांछित दस्तावेजो के साथ 16 अगस्त 2024 तक आवेदन लिये जाएगे। इच्छुक उम्मीद्वार कार्यालय कलेक्टर परिसर कार्यपालन अधिकारी, जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति नारायणपुर कमरा नम्बर 84 में कार्यालयीन समय पर आवेदन प्राप्त किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here