Home Blog AFG vs BAN: बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, Rashid Khan ने T20I क्रिकेट...

AFG vs BAN: बना डाला वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, Rashid Khan ने T20I क्रिकेट में दुनिया में सबसे तेज किया ये कारनामा

0

AFG vs BAN: Made a world record, Rashid Khan did this feat fastest in the world in T20I cricket

नई दिल्‍ली। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान राशिद खान बड़े मैच के खिलाड़ी हैं और इस बात को उन्‍होंने मंगलवार को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड के आखिरी मुकाबले में बखूबी साबित किया। राशिद खान ने बांग्‍लादेश के खिलाफ अहम मुकाबले में चार ओवर में केवल 23 रन देकर चार विकेट चटकाए।
इस दौरान राशिद खान ने एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। अफगानिस्‍तान के लेग स्पिनर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। राशिद खान ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 92वें मैच में 150 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया। उन्‍होंने न्‍यूजीलैंड के दिग्‍गज तेज गेंदबाज टिम साउथी का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने 118 मैचों में 150 विकेट चटकाए थे।

RO NO - 12945/136

शाकिब अल हसन को पीछे छोड़ा

इसके अलावा राशिद खान ने 150 विकेट पूरे करते ही बांग्‍लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी पीछे छोड़ दिया। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में राशिद खान दूसरे स्‍थान पर पहुंच गए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अब भी टिम साउथी के नाम दर्ज है। शाकिब अल हसन 149 विकेट के साथ तीसरे स्‍थान पर खिसक गए हैं।

T20I में सबसे ज्‍यादा विकेट

164 – टिम साउथी (123 पारी)

150 – राशिद खान (92 पारी)*

149 – शाकिब अल हसन (126 पारी)

138 – ईश सोढ़ी (112 पारी)

बांग्‍लादेश की तोड़ी कमर

बता दें कि राशिद खान ने बांग्‍लादेश के खिलाफ पावरप्‍ले के बाद गेंद संभाली और अपने पहले ही ओवर में सौम्‍य सरकार (10) को पवेलियन की राह दिखाई। खान ने सरकार को क्‍लीन बोल्‍ड किया। अपने अगले ओवर में राशिद ने तौहिद ह्दय (14) को जदरान के हाथों कैच आउट कराया। अपने स्‍पेल के तीसरे ओवर में राशिद ने आखिरी दो गेंदों में लगातार दो विकेट चटकाए। उन्‍होंने महमूदुल्‍लाह (6) और रिषाद खान (0) को अपना तीसरा और चौथा शिकार बनाया।

बल्‍ले से भी मचाया धमाल

राशिद खान ने बांग्‍लादेश के खिलाफ केवल गेंद ही नहीं बल्कि बल्‍ले से भी धमाल मचाया। अफगानिस्‍तान के कप्‍तान ने बांग्‍लादेश के खिलाफ 10 गेंदों में तीन छक्‍के की मदद से नाबाद 19 रन बनाए। इन तीन छक्‍कों ने बहुत बड़ा फर्क पैदा कर दिया। अफगानिस्‍तान ने राशिद खान की पारी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 115 रन बनाए।

अभी यह और ऊपर जाएगा!

राशिद खान ने बांग्लादेश पर मिली जीत में चार अहम विकेट चटकाए. राशिद ने चार ओवरों में 23 रन देकर चार विकेट लिए. और इसी के साथ ही राशिद टी-20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में एक पारी में चार विकेट चटकाने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए. राशिद ने इस मामले में बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर और इस फॉर्मेट के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन को पीछे छोड़ा. शाकिब के नाम पर इस फॉर्मेट में आठ बार एक मैच में चार विकेट चटकाने का रिकॉर्ड था, लेकिन अब राशिद नौवीं बार कारनामा करके इस रिकॉर्ड के बॉस बन गए हैं. और यह भी सच है कि राशिद का तूफान यहीं ही रुकने नहीं जा रहा. आने वाले समय में वह कई मैचों में विकेटों का चौका जड़ेंगे!

यूगांडा का यह क्रिकेटर भी कम नहीं!

इस रिकॉर्ड में क्रिकेट के नवजात यूगांडा के स्लो लेफ्ट-आर्म स्पिनर हेनरी सेनयोडो भी कम नहीं हैं. उम्र भले ही इनकी 30 साल हो गई हो, लेकिन बहुत ही पके हुए चावल हैं. हेनरी अभी तक 78 टी20 मैच खेल चुके हैं. और इसमें उन्होंने एक मैच में चार विकेट लेने का काम सात बार किया है. ये भाई साहब भी अभी और कारनामा कर सकते हैं. मतलब राशिद और शाकिब के साथ इनकी रेस लगी हुई है, लेकिन एक बात साफ है. और वह यह कि जीतेगा तो राशिद ही!

ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बने

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अब अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 92वें मैच में 150 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउथी का विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त किया। उन्होंने 118 मैचों में 150 विकेट हासिल किए थे।

शाकिब अल हसन को इस मामले में छोड़ा पीछे

राशिद खान ने ये बड़ी उपलब्धि हासिल करते ही बांग्लादेश के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी पीछे छोड़ दिया। वह अब अन्तरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अब भी कीवी टीम के टिम साउथी के नाम दर्ज है। शाकिब अल हसन ने अपने कॅरियर में 149 विकेट हासिल किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here