Chhattisgarh News: Mobiles and tablets seized along with about 10 lakh cash, searches conducted at more than a dozen places, NIA raids in Chhattisgarh, know what is the whole matter
रायपुर। बीजेपी नेता रतन दुबे की हत्या के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने छत्तीसगढ़ में करीब दर्जनभर स्थानों पर दबिश दी है। इस दौरान एजेंसी ने कैश सहित अन्य समान जब्त किया है।
एनआईए की तरफ से जारी बयान में बताया गया है। एनआईए ने सीपीआई (माओवादी) (नक्सली) कैडरों द्वारा भाजपा नेता रतन दुबे की जघन्य हत्या की जांच के तहत छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक दर्जन स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी ली।
सीपीआई (माओवादी) के पूर्वी बस्तर डिवीजन के तहत विभिन्न संदिग्धों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओडब्ल्यूजी) बयानार एरिया कमेटी के समर्थकों से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई करते हुए, एनआईए ने आज तोयनार, कौशलनार, बाडेनहोड, धौड़ाई और में 12 स्थानों पर विस्तृत तलाशी ली। कोंगेरा गांव. तलाशी के दौरान नक्सली पर्चे और साहित्य के साथ कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9,90,050 रुपये की नकदी जब्त की गई।
राज्य के नारायणपुर जिले के कौशलनार साप्ताहिक बाजार में 2023 विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दुबे पर बेरहमी से हमला किया गया और कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई। अब तक की एनआईए जांच के अनुसार, प्रतिबंधित नक्सली संगठन, सीपीआई (माओवादी) से संबंधित सशस्त्र हमलावरों ने उनकी हत्या कर दी थी।
छापे में मिले ये सामान और हथियार
जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘भाकपा (माओवादी) के पूर्वी बस्तर संभाग के बयानार एरिया कमेटी के विभिन्न संदिग्धों और नक्सल समर्थकों से जुड़े परिसरों पर कार्रवाई करते हुए एनआईए ने आज तोयनार, कौशलनार, बडेनहोद, धौड़ाई और कोंगेरा गांवों में 12 स्थानों पर छापेमारी की. बयान में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान कई मोबाइल फोन, एक टैबलेट और 9.90 लाख रुपये नकद के साथ-साथ नक्सली विचारधारा का प्रचार करने वाले पर्चे और साहित्य भी बरामद किये गये हैं.
एजेंसी ने स्थानीय पुलिस द्वारा दर्ज इस मामले में फरवरी में जांच का जिम्मा संभाला था और वह एक आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है.
गरियाबंद के बड़ेगोबरा इलाके में भी जांच
एनआइए की टीम ने 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टी पर हमले की जांच भी शुरू कर दी है। इस हमले में नक्सली कनेक्शन की आशंका जताई गई थी। हमले में आइटीबीपी का एक जवान घायल हुआ था। जानकारी के मुताबिक एनआइए ने बड़े गोबरा इलाके के कुछ परिसरों को जांच के दायरे में लिया है। यहां से भी कुछ मोबाइल फोन और करीब तीन लाख रुपये जब्त करने की सूचना है।