Fazalhaq Farooqi created history, made a record of taking most wickets despite Afghanistan’s defeat
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ अफगानिस्तान का सफर इस विश्व कप से समाप्त हो गया।
फारूकी ने रचा इतिहास
इस हार के बावजूद अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टी-20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। फारूकी ने इस टूर्नामेंट में 17 विकेट झटके और श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2021 के टी-20 विश्व कप में 16 विकेट लिए थे।
फारूकी का रिकॉर्ड प्रदर्शन
फारूकी ने टी-20 विश्व कप 2024 में 8 मैचों में 9.41 की औसत और 6.31 की इकॉनमी रेट से 17 विकेट लिए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/9 रहा। राशिद खान (14 विकेट) के बाद फारूकी इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अफगानिस्तान के गेंदबाज रहे।
टी-20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
फारूकी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 ओवर में 9 रन देकर 5 विकेट झटके, जो टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने मुजीब उर रहमान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर 5 विकेट लिए थे।
फारूकी का टी-20 करियर
फारूकी ने 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। अब तक उन्होंने 42 मैचों में 18.61 की औसत और 6.74 की इकॉनमी से 54 विकेट लिए हैं। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 84 मैचों में 19.25 की औसत से 109 विकेट झटके हैं।
दक्षिण अफ्रीका पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। अब फाइनल में उनका मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा।
टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के 5 गेंदबाज
17- फजलहक फारूकी – अफगानिस्तान – 2024
16 – वानिंदु हसरंगा – श्रीलंका – 2021
15 – अजंता मेंडिस – श्रीलंका – 2012
15 – वानिंदु हसरंगा – श्रीलंका – 2022
15 – अर्शदीप सिंह – भारत – 2024
फारूकी की उपलब्धि
फजलहक फारूकी टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। फारूकी ने 8 मैचों में 17 विकेट झटके। उन्होंने श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में 16 विकेट चटकाए थे। श्रीलंका के अजंता मेंडिस इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं, जिन्होंने 2012 टी20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट लिए थे।
भारतीय गेंदबाज के पास सुनहरा मौका
फजलहक फारूकी ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में वर्ल्ड रिकॉर्ड जरूर बनाया, लेकिन अगले कुछ ही घंटों में यह कीर्तिमान ध्वस्त हो सकता है। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट चटकाए हैं। अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में तीन विकेट ले लेते हैं, तो फारूकी को पीछे छोड़कर कीर्तिमान अपने नाम कर लेंगे
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
17 – फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान)
15 – अर्शदीप सिंह (भारत)
14 – राशिद खान (अफगानिस्तान)
14 – रिषाद हुसैन (बांग्लादेश)
13 – नवीन उल हक (अफगानिस्तान)