Home छत्तीसगढ़ उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा अचानकमार टाईगर रिजर्व के प्रबंधन द्वारा आईआईसीआई फाउंडेशन...

उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा अचानकमार टाईगर रिजर्व के प्रबंधन द्वारा आईआईसीआई फाउंडेशन लाइवलीहुड ट्रेनिंग प्रोग्राम & विलेज बोटानिस्ट पाठ्यक्रम के प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं एवम उत्साहवर्धन करने हेतु रायपुर अपने निज निवास में आमंत्रित

0

मुंगेली जिला से हरजीत भास्कर की रिपोर्ट

 

RO NO - 12784/140

मुंगेली – आज दिनांक 27/06/24 को माननीय उपमुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा अचानकमार टाईगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा आईआईसीआई फाउंडेशन लाइवलीहुड ट्रेनिंग प्रोग्राम & विलेज बोटानिस्ट पाठ्यक्रम के प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं एवम उत्साहवर्धन करने हेतु रायपुर अपने निज निवास में आमंत्रित किया एवम उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रमाणपत्र एवम बैकपैक देकर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा आप लोग जिस एटीआर के कारण आज इस मुकाम पर पहुंचे, उस एटीआर को कभी नहीं भूलना। साथ ही एटीआर के स्थानीय निवासियों के जीवन की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास करना है। माननीय महोदय ने कहा कि आज यह बहुत सुखद अवसर है जिसमे आप लोगो ने मेरे आतिथ्य को स्वीकार किया। व्यक्तिगत रूप से माननीय महोदय जी द्वारा सभी आए बच्चो से उनके आने जाने, भोजन एवम अन्य सुविधाओं के संबध में जानकारी ली। महोदय के द्वारा एटीआर प्रबंधन को भी इस हेतु बधायी दिया गया और निरंतर एटीआर के बेहतरी के लिए वहा के निवासियों की मदद करने और बच्चो के रोजगार दिलाने प्रोग्राम चलाने निर्देश दिया गया। इस अवसर पर महोदय के द्वारा एटीआर में औरापनी में चल रहे गिद्ध संरक्षण कार्य के ब्रोशर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर फील्ड डायरेक्टर मनोज पांडे, डिप्टी डायरेक्टर यू आर गणेश, सहायक संचालक एटीआर संजय लूथर, मानवेंद्र कुमार, रेंज ऑफिसर विक्रांत कुमार, अमित रोशन एवम अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here