Home Blog IAS officers transfer: CM मोहन यादव ने किए 14 IAS अधिकारियों...

IAS officers transfer: CM मोहन यादव ने किए 14 IAS अधिकारियों के तबादले, मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,

0

IAS officers transfer: CM Mohan Yadav transferred 14 IAS officers, major administrative reshuffle in Madhya Pradesh,

भोपाल। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने गुरुवार देर रात 14 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें दो अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया और विनोद कुमार को मंत्रालय से बाहर भेजा गया है। कंसोटिया अब महानिदेशक प्रशासन अकादमी और विनोद कुमार को संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान होंगे। दोनों 1989 बैच के अधिकारी हैं।

RO NO - 12784/140

अपर मुख्य सचिव अशोक बर्णवाल को एक बार फिर वन विभाग में पदस्थ किया है। वह अभी कृषि विभाग का दायित्व संभाल रहे हैं। एक अन्य महत्वपूर्ण परिवर्तन जनसंपर्क विभाग में किया गया है। डा. सुदाम पंढरीनाथ खाड़े एक बार फिर आयुक्त जनसंपर्क होंगे।

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव वीरा राणा के साथ विचार विमर्श करने के बाद देर रात तबादला प्रस्ताव का अनुमोदन किया। अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार महानिदेशक प्रशासन अकादमी के साथ मंत्रालय में कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे।

लगभग साढ़े पांच वर्ष से स्कूल शिक्षा विभाग का दायित्व संभाल रहीं प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के साथ आनंद विभाग का अतिरिक्त विभाग दिया है। वे पूर्व की तरह विशेष आयुक्त (समन्वय) मध्य प्रदेश भवन की जिम्मेदारी निभाती रहेंगी।
आयुक्त सह संचालक कृषि एम सेल्वेंद्रन को अब विभाग का सचिव भी बनाया है। सचिव तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार डा. संजय गोयल स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव होंगे।

महत्वपूर्ण तबादले

जे.एन. कंसोटिया: लंबे समय से शक्तिशाली विभागों में तैनात सीनियर आईएएस अधिकारी जे.एन. कंसोटिया को प्रशासन अकादमी का महानिदेशक बनाकर लूप लाइन में भेजा गया है।
डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खांडे: उन्हें जनसंपर्क विभाग का आयुक्त नियुक्त किया गया है।
विनोद कुमार: पूर्व महानिदेशक, प्रशासन अकादमी, उन्हें आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान का संचालक बनाया गया है।
रश्मि अरुण शमी: स्कूल शिक्षा की प्रमुख सचिव रही रश्मि अरुण शमी को खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण का प्रमुख सचिव बनाया गया है।

तबादले वाले अधिकारियों की सूची

क्रमांक आईएएस का नाम बैच पहले अब

1 विनोद कुमार 1989 महानिदेशक, आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मप्र, भोपाल संचालक, आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान, भोपाल

2 जे.एन. कांसोटिया 1989 अपर मुख्य सचिव, मप्र शासन, वन विभाग महानिदेशक, आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, मप्र, भोपाल

3 अशोक बर्णवाल 1991 अपर मुख्य सचिव, मप्र शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग अपर मुख्य सचिव, मप्र शासन, वन विभाग

4 रश्मि अरुण शमी 1994 प्रमुख सचिव, स्कूल शिक्षा प्रमुख सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण

5 एम सेलवेन्द्रन 2002 पंजीयन महानिरीक्षक एवं अधीक्षक, मुद्रांक मप्र, भोपाल सचिव, मप्र शासन, किसान कल्याण तथा कृषि विभाग विभाग

6 डॉ. संजय गोयल 2003 सचिव, मप्र शासन, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग

7 रघुराज एम. आर. 2004 प्रबंध संचालक, मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर सचिव, मप्र शासन, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग

8 डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खांडे 2006 आयुक्त, ग्वालियर संभाग आयुक्त, जनसंपर्क, मप्र, भोपाल

9 बाबू सिंह जामोद 2006 आयुक्त, शहडोल संभाग आयुक्त, रीवा संभाग (अतिरिक्त प्रभार)

10 स्वतंत्र कुमार सिंह 2007 आयुक्त, वाणिज्यिक कर इंदौर तथा श्रम आयुक्त, मप्र, इंदौर (अतिरिक्त प्रभार) संचालक, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, भोपाल

11 कृष्ण गोपाल तिवारी 2008 सचिव, मप्र शासन, जल संसाधन विभाग आयुक्त, नर्मदापुरम संभाग

12 मनोज खत्री 2008 संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र, भोपाल आयुक्त, ग्वालियर संभाग

13 धनराजू एस 2009 संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र तथा पदेन अपर सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग वि.क.अ.-सह-आयुक्त, वाणिज्यिक कर, इंदौर तथा वि.क.अ.-सह-श्रम आयुक्त, मप्र, इंदौर

14 हरजिंदर सिंह 2011 अपर सचिव, मप्र शासन, पशुपालन एवं डेयरी विभाग संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र तथा पदेन अपर सचिव, मप्र शासन, स्कूल शिक्षा विभाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here