Home Blog सुने मकान से रूपये चुराने आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से चोरी की सारी...

सुने मकान से रूपये चुराने आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से चोरी की सारी संपत्ति की बरामद

0

Accused arrested for stealing money from an empty house, all the stolen property recovered from the accused

28 जून, रायगढ़ । कल दिनांक 27/06/ 24 को थाना खरसिया में ग्राम चपले निवासी श्रीमती जानकी बाई पटेल पति शिवलाल पटेल उम्र 40 वर्ष द्वारा थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू को उसके सुने मकान में चोरी की घटना बताई । रिपोर्टकर्ता ने बताया कि दिनांक 25/06/24 से 27/06/24 के मध्य रिश्तेदारी के यहां मेहमानी में गई थी, कल वापस घर आकर देखी थी तो कोई अज्ञात चोर घर के दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर घर के अलमारी को तोड़ा है और गुल्लक में रखा सिक्का एवं नोट कुल ₹7,800 को चोरी कर ले गया है । प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

RO NO - 12784/140

थाना प्रभारी खरसिया द्वारा माल मुल्जिम पतासाजी दौरान लगाये मुखबीरों से जानकारी लिया गया जिसमें मुखबीर ने गांव के मुन्नू उर्फ मूनू मराठा एवं उसके साथी पर चोरी का संदेही जाहिर किया । तत्काल खरसिया पुलिस की टीम ने संदेही युवक एवं उसके नाबालिग साथी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया । दोनों संदेही ने श्रीमती जानकी पटेल के घर चोरी करना स्वीकार किये । आरोपी मुन्नू उर्फ मूनू मराठा पिता पितांबर उम्र 20 वर्ष निवासी रामनगर चपले तथा एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक के मेमोरेंडम पर चोरी गये गुल्लक के ₹7,800 (₹2100 का सिक्का एवं नोट) को बरामद कर जप्त किया गया है । खरसिया पुलिस ने चोरी की घटना पर तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुये चंद घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर शत प्रतिशत मशरूका की बरामदगी कर आरोपित को सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया है । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी खरसिया निरीक्षक कुमार गौरव साहू के हमराह सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर धृतांत, आरक्षक प्रदीप तिवारी, विशोप सिंह की विशेष भूमिका रही ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here