Home Blog बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज होंगी Karan Johar की ये मूवीज, ‘रॉकस्टार’...

बड़े पर्दे पर दोबारा रिलीज होंगी Karan Johar की ये मूवीज, ‘रॉकस्टार’ के बाद Shah Rukh Khan की फिल्म की बारी,

0

These movies of Karan Johar will be released again on the big screen, after ‘Rockstar’ it is the turn of Shah Rukh Khan’s film,

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की पुरानी फिल्मों को सिल्वर स्क्रीन्स पर दोबारा देखने के मौका आ गया है। हाल ही में सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म रॉकस्टार पर बड़े पर्दे पर री-रिलीज किया गया और दर्शकों ने इसका भरपूर आनंद उठाया। इस ट्रेंड को लेकर अब निर्माता करण जौहर (Karan Johar) ने खुलकर चर्चा की है।
फिल्म बैड न्यूज (Bad Newz) के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण ने इस मामले पर अपनी शानदार मूवीज को री-रिलीज करने को लेकर एलान किया है। जिसमें मेगा सुपरस्टार शाह रुख खान की फिल्म कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham) को लेकर उन्होंने जिक्र किया है।

Ro.No - 13073/159

इन मूवीज को री-रिलीज करेंगे करण

विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म बैड न्यूज के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण जौहर ने फिल्मों की री-रिलीज को लेकर बात की है। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार करण ने कहा है- सिनेमा के लिहाज पुरानी फिल्मों को दोबारा से रिलीज करने का कदम काफी अच्छा है। इससे नई जेनेरशन पुरानी फिल्मों का मजा ले सकती है।
रॉकस्टार को री-रिलीज में देखकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हम भी इस पर विचार कर रहे हैं। जब कभी खुशी कभी गम के 25 साल पूरे हो जाएंगे, तब हम भी इसे दोबारा से रिलीज करेंगे। इस तरह से करण ने शाह रुख खान की फिल्म को लेकर बड़ा एलान किया है। माना जा रहा है कल हो न हो और कभी अलविदा न कहना को भी करण री-रिलीज कर सकते हैं।

कभी खुशी कभी गम सुपरहिट फिल्म

बतौर डायरेक्टर कभी खुशी कभी गम करण जौहर के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक मानी जाती है। साल 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म ने फैंस को जमकर एंटरटेन किया था। शाह रुख खान, अमिताभ बच्चन, काजोल, जया बच्चन, करीना कपूर और ऋतिक रोशन जैसे कलाकारों से सजी इस मूवी को हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्म भी माना जाता है। 2 साल बाद ये फिल्म अपनी रिलीज के 25 साल पूरे कर लेगी।

ये फिल्में होगी री-रिलीज

तृप्ति डिमरी और विकी कौशल की फिल्म बैड न्यूज़ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान करण जौहर को पुरानी फिल्मों को वापस रिलीज किए जाने पर बात करते हुए देखा गया। करण ने कहा कि सिनेमा के लिए हाथ से पुरानी फिल्मों को दोबारा रिलीज करने का कदम काफी अच्छा है इसे आज की जनरेशन पुरानी फिल्मों का आनंद ले सकेगी। उन्होंने कहा कि रॉकस्टार को वापस रिलीज करने के बाद दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। हम भी इस पर विचार जरूर करेंगे।

इस दौरान कारण को कभी खुशी कभी गम के बारे में बात करते हुए देखा गया और उन्होंने बताया की फिल्म के 25 साल पूरे होने पर हम भी इसे दोबारा रिलीज करेंगे। करण की इस बात के बाद यह माना जा रहा है कि हो सकता है वह अलविदा ना कहना और कल हो ना हो जैसी फिल्मों को भी दोबारा पर्दे पर पेश करें।

सुपरहिट फिल्म थी K3G

कभी खुशी कभी घम ऐसी फिल्म है जिसमें करण जौहर ने डायरेक्टर के तौर पर पहली बार काम किया था। यह उनके करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है। ये हिंदी सिनेमा की बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है। साल 2001 में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, करीना कपूर और ऋतिक रोशन जैसे कलाकारों ने इसमें बेहतरीन प्रदर्शन किया था। यह हिंदी सिनेमा की कल्ट फिल्म कहलाती है। 2 साल बाद इसे 25 साल पूरे हो जाएंगे और इस मौके पर हो सकता है, दर्शक इसे वापस से सिनेमाघर में देख सकें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here