Home Blog मस्तूरी थाना प्रभारी अवनीश पासवान ने दी नवीन *कानून...

मस्तूरी थाना प्रभारी अवनीश पासवान ने दी नवीन *कानून के क्रियान्वयन के संबंध मे जानकारी

0

Masturi police station in-charge Avnish Paswan gave information regarding the implementation of the new law

प्रमोद अवस्थी।मस्तूरी थाना प्रभारी अवनीश पासवान के द्वारा क्षेत्र के लोगों को
नवीन कानून भारत न्याय सहिता,भारत सुरक्षा न्याय सहिता एवं भारत साक्ष्य अधिनियम 01 जुलाई 2024 से लागू होना तय है इस संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले के सभी थाना मे नवीन कानून के क्रियान्वयन के संबंध में प्रचार करने के निर्देशित किये जाने पर श्रीमान् अति०पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा एवं उप पलिस अधीक्षक महोदय (मुख्यालय) के कुशल निर्देशन में व थाना प्रभारी मस्तूरी अवनीस पासवान द्वारा थाना मस्तूरी के मंगल भवन में ग्राम पंचायत मस्तूरी एवं आसपास के ग्रामो के जनता को ग्राम मस्तूरी के मंगल भवन मे आम नागरिको को आयोजित कार्यक्रम में नवीन कानून के क्रियान्वयन के संबंध मे अवगत कराया गया उक्त कार्यक्रम मे ग्राम मस्तूरी के सचिव, सरपंच, वार्ड पंचगण, सहायिका, एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Ro No - 13028/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here