Home Blog टर्मिनल के बाहर तेज हवाओं के कारण शेड गिरा, दिल्ली के बाद...

टर्मिनल के बाहर तेज हवाओं के कारण शेड गिरा, दिल्ली के बाद अब राजकोट एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा,

0

Due to strong winds, the shed outside the terminal fell, after Delhi, now a big accident at Rajkot airport,

राजकोट। राजकोट में दिल्ली जैसा हादसा देखने को मिला है। राजकोट के हीरासर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल पर मानसून की भारी बारिश से बड़ा हादसा हो गया है। टर्मिनल के बाहर यात्री पिकअप ड्रॉप क्षेत्र में छत का हिस्सा गिर गया।

Ro No - 13028/44

कैनोपी का हिस्सा एकदम से गिरा

तेज हवाओं के कारण पिकअप ड्रॉप क्षेत्र में कैनोपी (छतरी) का हिस्सा एकदम से गिर गया। इसका 2023 में ही लोकार्पण हुआ था। गनीमत ये रही कि जब ये हादसा हुआ तब इस छत के नीचे कोई नहीं था, नहीं तो दिल्ली एयरपोर्ट जैसा हादसा हो सकता था।

भारी बारिश के चलते दिल्ली में हुआ था हादसा

दिल्ली एयरपोर्ट पर भी भारी बारिश के चलते टर्मिनल 1 की छत गिर गई थी। हादसे में एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई थी। इस दौरान 6 अन्य लोग भी घायल हो गए थे। एयरपोर्ट की छत का हिस्सा गिरने से कई कारें उसके नीचे दब गईं थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब हासदा हुआ तब एकदम से लोहे के बीम कारों पर गिर गए और लोग चीखते हुए मदद मांग रहे थे।

दिल्ली एयरपोर्ट हादसे पर बनाई गई जांच समिति

बता दें कि दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रबंधन ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर छत गिरने की घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हवाई अड्डे पर छत गिरने की घातक घटना के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) और 337 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है.

जबलपुर में भी हुआ हादसा

गुरुवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट पर एक मेटल सेट टूटकर खड़ी कार पर गिर गया. इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. यह घटना तब हुई जब कार एयरपोर्ट पर एक यात्री को छोड़ने आई थी और ड्रॉप-एंड-गो साइट पर खड़ी थी. कार में सवार यात्री और ड्राइवर दोनों ही घटना से कुछ ही क्षण पहले बाहर निकल गए थे.

अचानक गिरा छज्जा अधिकारी की गाड़ी हुई क्षतिग्रस्त

मामला खमरिया थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट का ऊपरी छज्जा अचानक गिर गया था। इस दौरान वह खड़ी एक अधिकारी की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, इस मामले में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी अभी नहीं है। मैं सुबह से ही लगातार बैठक में हूं। लेकिन इसकी पूरी जानकारी ली जाएगी। कोई ऐसी स्थिति बनी है तो दोबारा इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए दिशा-निर्देश दिया जाएगा।

10 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने किया था शुभारंभ

गौरतलब है कि 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में 450 करोड़ की लागत से बने डुमना नवनिर्मित एयरपोर्ट और ग्वालियर एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन किया था। महज तीन महीने के एयरपोर्ट का छज्जा टूटना निर्माण कार्य के गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है।

गौरतलब है कि डुमना एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग 450 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण हुआ था। इसका वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन महीने पहले किया गया था। आयकर विभाग में किराए पर लगी गाड़ी क्रमांक एमपी-20 जेडसी-5496 सहायक आयुक्त को डुमना एयरपोर्ट में छोड़ने गई थी। ड्राइवर ने गाड़ी को गो एंड डॉप एरिया में खड़ी की थी। अधिकारी को छोड़ने के लिए सभी एयरपोर्ट के अंदर चले गए थे। पूर्वान्ह 11.30 बजे फ्रेबिक शेड कार पर गिर गया, जिसके कारण कार का ऊपरी हिस्सा व कांच पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here